जैसलमेर में वेदांता को तेल व गैस की खोज तथा खनन का ब्लॉक आवंटित
जैसलमेर में वेदांता को तेल व गैस की खोज तथा खनन का ब्लॉक आवंटित

जैसलमेर में वेदांता को तेल व गैस की खोज तथा खनन का ब्लॉक आवंटित

जयपुर, 13 सितम्बर(हि.स.)। जैसलमेर के 417.44 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में तेल और प्राकृतिक गैस की खोज की जाएगी। इसके लिए वेदांता को तीन प्लस एक चार साल के लिए ब्लाॅक आवंटित किया गया है। केन्द्र सरकार के पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय की अनुशंसा पर यह लाइसेंस जारी किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने रविवार को बताया कि वेदांता इस क्षेत्र में खनिज तेल एवं प्राकृतिक गैस की खोज पर करीब 90 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और 100 से 150 लोगों को प्रत्यक्ष व 400 से 600 लोगोें को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही उत्पादन आरंभ होने पर खनिज तेल के उत्पादन पर 12.5 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर 10 प्रतिशत की दर से प्रदेश को राजस्व प्राप्ति होगी। एसीएस माइन्स एवं पेट्रोलियम डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि वेदांता को जैसलमेर में आरजे-ओएनएचपी-2018/1 ब्लाॅक का आवंटन किया गया है। इस क्षेत्र में वेदांता द्वारा खनिज क्रूड आयल, प्राकृतिक गैस, कोल बेड मिथेन सीबीएम और शैल गैस की खोज व उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वेदांता द्वारा इस क्षेत्र में 5 कुओं की खुदाई खोज व उत्पादन कार्य के लिए की जाएगी जिसमें प्रतिवर्ष एक कुएं की खुदाई की जा सकेगी। इसी तरह से पांच कुएं चट्टानोें मेें गैस की खोज, विश्लेषण और उत्पादन के लिए खोदे जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक कुएं की एक हजार मीटर गहराई तक खुदाई की जा सकेगी। जियो फिजिकल 2 डी व 3 डी सर्वे में 2 डायमेंशन में 500 लाइन किलोमीटर व 3 डायमेंशन मेें 417 वर्ग किलोमीटर में सर्वे किया जा सकेगा। डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि तेल और गैस की उत्पादकता बढ़ने से लाभदायकता बढ़ने के साथ ही प्रदेश मेें राजस्व की भी बढ़ोतरी होगी। इस समय प्रदेश में लगभग एक लाख 20 हजार बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल व करीब 36 लाख घनमीटर गैस का उत्पादन हो रहा है। हिंदुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in