जैसलमेर में गुजरात-हरियाणा पासिंग गाडिय़ों पर पैनी नजर
जैसलमेर में गुजरात-हरियाणा पासिंग गाडिय़ों पर पैनी नजर

जैसलमेर में गुजरात-हरियाणा पासिंग गाडिय़ों पर पैनी नजर

जयपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। सियासी सरगर्मियों के बीच तोडफ़ोड़ के डर से राजधानी जयपुर से थार मरुस्थल के सरहदी इलाके जैसलमेर की पांच सितारा होटल सूर्यागढ़ पैलेस में पहुंचाए गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। होटल सूर्यागढ़ पैलेस के साथ होटल गोरबंद के बाहर और भीतर सैंकड़ों जवान तैनात किए गए हैं। विधायकों के किसी से मुलाकात पर भी पाबंदी लगा दी गई है। जैसलमेर पुलिस अब अलर्ट मोड पर है और गुजरात और हरियाणा नंबर के वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं। आशंका है कि विधानसभा सत्र की नजदीकियों के चलते गुजरात और हरियाणा पासिंग गाडिय़ों में संदिग्ध लोग होटलों तक पहुंचकर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। इस कारण पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेन्सियों को अलर्ट मोड पर लाया गया है। विधायक राजेन्द्र गुढ़ा की पत्नी शनिवार को उनसे मिलने के लिए होटल सूर्यागढ़ के बाहर पहुंची थी। होटल के भीतर उनके आने का मैसेज भिजवाया गया, लेकिन गुढ़ा बाहर नहीं निकले। काफी देर इंतजार के बाद उन्हें वहां से लौटना पड़ा। बाद में दोनों की मुलाकात हो गई। सूर्यागढ़ और गोरबंद में ठहरे कांग्रेस के विधायक और मंत्री टेलीकॉन्फ्रेंसिंग से अपने-अपने विभागों का कामकाज निपटा रहे हैं। शनिवार को कुछ विधायक जरुर शाम ढले टहलने के लिए होटल के बाहर निकले। शनिवार को भी मंत्रियों और विधायकों की दिनचर्या व्यायाम, मॉर्निंग वॉक से आरंभ हुई। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ कुछ विधायकों ने सरहद पर स्थित तनोट माता मंदिर में मत्था टेका था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को भी जैसलमेर नहीं गए, लेकिन वे फोन पर अपने मंत्रियों व विधायकों से संपर्क में रहे। बताया जाता है कि शनिवार को भाजपा की ओर से अपने विधायकों की बाडाबंदी करने के बाद उन्होंने कुछ मंत्रियों को विधानसभा सत्र के दौरान रणनीति बनाकर भाजपा को हर मोर्चे पर पराजित करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ, राजद्रोह व आपराधिक षडयंत्र की धाराओं में दर्ज तीनों मामलों में एसओजी द्वारा कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट पेश करने के एक दिन बाद शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में दलाल संजय जैन के लूणकरणसर स्थित घर सहित बीकानेर और जयपुर में छापे मारे। संजय के बीकानेर जिले में लूणकरणसर स्थित घर पर एसीबी ने शनिवार सुबह छापा मारा। सुबह 8.30 बजे एसीबी की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश पूनिया के नेतृत्व में संजय के घर पहुंची। घर पर कोई नहीं था। इस पर एसीबी टीम ने पड़ोसियों से चाबी लेकर घर का ताला खोला। संजय अभी एसीबी की पांच दिन की रिमांड पर है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in