जैसलमेर के मुस्लिम परिवार ने सात माह तक हिरण के बच्चे को दूध पिलाकर पाला
जैसलमेर के मुस्लिम परिवार ने सात माह तक हिरण के बच्चे को दूध पिलाकर पाला

जैसलमेर के मुस्लिम परिवार ने सात माह तक हिरण के बच्चे को दूध पिलाकर पाला

जैसलमेर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। जैसलमेर जिले के लाठी गांव के पास केरालिया क्षेत्र में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने गांव के पास करीब सात महीने पहले एक हिरणी के द्वारा दिये बच्चे का लालन पालन कर वन विभाग को सौंप कर मानवता की मिसाल प्रस्तुत की है। केरालिया निवासी नूरे खान की पत्नी माया ने उस हिरणी के बच्चे को सात महीने तक गाय का दूध पिला कर जिंदा रखा जिसकी मां को आवारा श्वानों ने मार कर बच्चे को घायल कर दिया था। माया उस बच्चे को घर लेकर आई और सात माह के दौरान उसे तंदुरुस्त कर चहल कदमी करने के बाद वन विभाग को सौपा। समय समय पर की गई सेवा श्रुसा के बाद हिरण का बच्चा परिवार के साथ घुल मिल गया और परिवार के इर्दगिर्द ही रहता था। उचित देखभाल के बाद गांव के वन्य जीव प्रेमियों की उपस्थिति में वन विभाग को सौंपा गया। वन्य जीव प्रेम की इस अनूठी मिसाल पेश करने वाली मानवता प्रेमी मुस्लिम माया परिवार की भूरी भूरी प्रंशसा हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर भाटिया/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in