जेजेटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपाधियां प्रदान की
जेजेटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपाधियां प्रदान की

जेजेटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपाधियां प्रदान की

झुंझुनू, 20 दिसंबर(हि.स.)। झुंझुनू जिले के चुड़ैला स्थित श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह रविवार को सादे समारोह के रूप में कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए आयोजित किया गया। इस दौरान प्रो चेयरपर्सन डॉ. ((ब्रिगेडियर) सुरजीत सिंह पाबला, प्रेसीडेंट डॉ. (कर्नल) नागराज मंथा, प्रो प्रेसीडेंट डॉ. (कोमोडोर) जवाहर जांगिड़, निदेशक बालकिशन टीबड़ेवाला ने मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र तिवारी का स्वागत फूलों का गुलदस्ता, शाल, कामधेनू की प्रतिकृति और चेयरपर्सन डॉ० विनोद टीबड़ेवाला की पुस्तक हाउ टू मैक न्यू इंडिया की प्रतियां भेंट कर स्वागत किया। चेयरपर्सन डॉ. टीबड़ेवाला की ओर से भेजे गए संदेश में डिग्री ले रहे छात्रों के सुखद और सफल भविष्य की कामना की गई। चेयरपर्सन ने विश्वविद्यालय में पीएचडी और अन्य पाठ्यक्रमों में मिल रही सुविधा और बदलाव के बारे में विस्तार से बताया। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in