जेएलएन हॉस्पिटल में भामाशाह योजना में करोड़ों के घोटाले का आरोप
जेएलएन हॉस्पिटल में भामाशाह योजना में करोड़ों के घोटाले का आरोप

जेएलएन हॉस्पिटल में भामाशाह योजना में करोड़ों के घोटाले का आरोप

अजमेर, 29 सितम्बर(हि.स.)। केंद्र व राजस्थान सरकार की संयुक्त आयुष्मान भारत महात्मागांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की आड़ में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में करोड़ों का घोटाला किए जाने का आरोप मंगलवार को एडवोकेट एवं कांगेस नेता राजेश टण्डन ने लगाया है। टण्डन ने संभागीय आयुक्त डा. आरुषि मलिक को ज्ञापन देकर इस मामले में एक समिति बना कर जांच कराए जाने की मांग की है। टण्डन ने यह भी कहा कि इस समिति में किसी डाक्टर को ना रखा जाए। उन्होंने इसे शुद्ध रूप से अकाउंट के हेरफेर का बताते हुए कहा कि इससे सरकार को विगत तीन सालों में करीब 2 करोड़ से अधिक की चपत लग चुकी है और आगे भी षडयंत्र पूर्वक मिलीभगत से लगाई जा रही है। टण्डन ने मीडिया को रूबरू होकर आरोपों का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया। टण्डन ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत संबंधित बीमा कंपनी से विभिन्न पैकेजों में उपचार के लिए निजी व सरकारी अस्पतालों से शर्तें तय की गई थी। पैकेजों के तहत एक नियम यह भी था कि यदि कभी कोई केस में निर्धारित पैकेज से थोड़ा बहुत अधिक खर्च हो जाए तो भी उसके लिए अतिरिक्त स्वीकृति ले ली जाए, पीड़ित का उपचार पूर्ण किया जाए। टण्डन ने आरोप बताया कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इसी नियम की आड़ में करीब 500 से अधिक लोगों के उपचार में अतिरिक्त खर्च के बिल बनाए गए। इसके तहत किसी मरीज के लगना एक उपकरण था और खरीद दो तीन की कर ली गई। अतिरिक्त स्वीकृति के अभाव में यह बिल बाद में बीमा कंपनी ने खारिज कर दिए, लिहाजा बीमा कंपनी ने तो संबंधित केस पर सरकार का प्रीमियम डकार लिया वहीं अतिरिक्त खर्च का भुगतान हॉस्पिटल द्वारा संबंधित फर्म को राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के खाते से से कर वहां से भी खरीदफरोख्त में कमीशन खाया गया और सरकार को अनावश्यक दोहरी चपत लगाई गई। टण्डन ने आरोप लगाया कि यह मिलीभगत एवं बड़ी साजिश के तहत वित्तीय अनियमितता का मामला है जिसे कमेटी बनाकर जांचा जाना जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in