जेएलएन अस्पताल में बनेगा 36.22 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिसन ब्लॉक
जेएलएन अस्पताल में बनेगा 36.22 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिसन ब्लॉक

जेएलएन अस्पताल में बनेगा 36.22 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिसन ब्लॉक

अजमेर, 09 अक्टूबर (हि.स.)। संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 36.22 करोड़ की लागत से मेडिसन ब्लॉक का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। मरीजों को महंगे इलाज के लिए अब बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें महानगरों की तर्ज पर सुपरस्पेशिलिटी चिकित्सकीय सुविधाएं मिलने लगेंगी। यह कार्य 27 अगस्त 2020 को आरंभ हुआ और दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में जी प्लस सिक्स मेडिसन ब्लॉक तैयार किया जा रहा है। अस्पताल परिसर में पुराने चीरघर और उसके आस-पास के पुराने क्वाटर्स को ध्वस्त किया गया है। नए मेडिसन ब्लॉक 310 मेडिकल पलंग का होगा। 20 चिकित्सकों की ओपीडी होगी एवं 200 आउट डोर रोगियों के लिए वेटिंग रूम का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार 7 जनरल वार्ड बनाए जाएंगे और प्रत्येक वार्ड में 37 बैड होंगे। 18 कोटेज वार्ड भी बनाए जाएंगे। 40 सुपर स्पेशिलिटी आईसीयू ब्लॉक बनेगा। सेमिनार हॉल ओर फैकल्टी चैंबर्स बनाए जाएंगे। नया मेडिसन ब्लॉक पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। साथ ही नये भवन में स्मोक डिटेक्टर स्प्रिंकलर और अग्निशामक यंत्र लगाए जाएंगे। आगजनी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यह उपकरण कारगर साबित होंगे। इस तरह होगा निर्माण कार्य: 1. भूमिगत पार्किंग सुविधा: नए भवन में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के पार्किंग की सुविधा रहेगी। मेडिसन ब्लॉक में आने वाले मरीज एवं उनके परिजन अपनी सुविधानुसार वाहनों को पार्क कर सकेंगे। वर्तमान में अलग-अलग ब्लॉक में अलग-अलग पार्किंग होने से मरीजों को भारी परेशानी होती है और एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक जाने में भी उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है। 2 ग्राउंड लोर पर 20 डॉक्टर्स की ओपीडी एवं 200 मरीजों के लिए वेटिंग एरिया, प्रथम तल पर दो आईसीयू द्वितीय व तृतीय एवं चतुर्थ पर वार्ड बनाए जाएंगे। पांचवे लोर पर 18 कोटेज वार्ड, डॉक्टर्स रूम, नर्सिंग स्टेशन छठे लोर प्रशासनिक कक्ष, सेमीनार हॉल, लाइब्रेरी एवं लाइब्रेरी स्टोर का निर्माण किया जाएगा। तीन स्ट्रेचर लिफ्ट यूटिलीटी एरिया प्रस्तावित है। दवा वितरण के लिए अलग से दुकानें बनाने का प्रावधान रखा गया। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in