जेएनवीयू में सिंडिकेट की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा: इधर पेंशनभोगियों का हंगामा
जेएनवीयू में सिंडिकेट की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा: इधर पेंशनभोगियों का हंगामा

जेएनवीयू में सिंडिकेट की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा: इधर पेंशनभोगियों का हंगामा

जोधपुर, 05 सितम्बर (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय स्थित राधाकृष्णनन सभागार मीटिंग हॉल में शनिवार को सिंडिकेट बैठक कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही छात्रहितों को लेकर कई प्रस्ताव रखे गए। विवि के कार्यकारी जनसंपर्क अधिकारी प्रो. किशोरीलाल रैगर ने बताया कि इस सिंडिकेट बैठक में विश्वविद्यालय संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में करीब दो दर्जन से अधिक मुद्दों को रखा गया। सिंडिकेट की बैठक में विवि में प्रतिमाएं लगाने, शिक्षकों को फिक्सेशन देने, प्रोविजनल डिग्री पर हस्ताक्षर कौन करें जैसे मुद्दे चर्चा के लिए रखे गए। इसके साथ ही विवि के केंद्रीय कार्यालय में संविधान बाग बनाने का प्रस्ताव रखा गया। शिक्षकों को वित्तीय लाभ देने, सात सरकारी कॉलेजों को स्थाई संबद्धता देने, प्राइवेट कॉलेज को संबद्धता देने, शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा। ओल्ड कैंपस में चाणक्य की प्रतिमा, न्यू कैंपस में मुंशी प्रेमचंद और महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में शहर विधायक मनीषा पंवार भी सिंडिकेट सदस्य के रूप में उपस्थित थी। बैठक के बाहर पेंशनधारियों ने किया हंगामा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन की मांग को लेकर शनिवार को एक बार फिर हंगामा किया। विवि के केंद्रीय कार्यालय में जब सिंडिकेट की बैठक चल रही थी तब बाहर इन पेंशनधारियों ने हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान कई रिटायर्ड शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी का घेराव किया था। प्रदर्शन के बाद फैमिली पेंशन देने पर भी सहमति बनी थी लेकिन अभी तक पेंशन जारी नहीं हुई है। पेंशनधारियों ने बताया कि हर माह पेंशन के लिए कुलपति के समक्ष हाथ फैलाने पड़ते है। ना तो सरकार उनकी बात सुन रही है और ना ही विवि प्रशासन। उन्होंने एक बार फिर से आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in