जेएनवीयू में ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
जेएनवीयू में ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

जेएनवीयू में ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

जोधपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र सेवा मंडल के तत्वावधान में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विधि संकाय द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र सेवा मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र मिश्रा एवं विधि संकाय की अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर चंदनबाला उपस्थित रहे। प्रोफेसर नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज के युग में सिर्फ किताबी ज्ञान से काम नहीं चलता। विद्यार्थियों को बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी होना पड़ेगा और इसके लिए उन्हें अपने व्यक्तित्व को निखारना होगा। इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को बाहर लाने का कार्य सुगमता पूर्वक कर जाते हैं। विधि संकाय की अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर चंदनबाला ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की और कहा कि विधि के विद्यार्थी हमेशा हर कार्य में आगे रहे हैं और उन्होंने समाज में अपना विशिष्ट योगदान दिया है। संयोजक निधि संदल ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में दिनेश चौधरी ने प्रथम साक्षी ने द्वितीय एवं कल्पना चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को सुदर्शन चौधरी ने बड़े ही सुंदर ढंग से आयोजित करवाया। इसमें विज्ञान, साहित्य अपने राज्य और विधि से जुड़े सवालों को पूछा गया। अंत में सह संयोजक डॉ. केआर मेघवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in