जेएनवीयू में ऑनलाइन कक्षाएं नए साल से
जेएनवीयू में ऑनलाइन कक्षाएं नए साल से

जेएनवीयू में ऑनलाइन कक्षाएं नए साल से

जोधपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) में आखिर शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के 6 महीने बाद जाकर नियमित कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद जगी है। नए साल की शुरुआत में विश्वविद्यालय अब अपने सामान्य स्ट्रीम कला, विज्ञान, वाणिज्य और विधि संकाय के छात्र छात्राओं के लिए विधिवत ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करेगा। इसके लिए विवि प्रशासन ने माइक्रोसॉफ्ट टीम का सॉफ्टवेयर एक साल के लिए लिया है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक कक्षा में 300 से 500 विद्यार्थी पढ़ पाएंगे। छात्र-छात्राओं के पास मोबाइल या लैपटॉप की सुविधा होनी चाहिए। विवि में प्रवेश प्रक्रिया अब तक जारी है। तीस दिसंबर तक अंतिम प्रवेश होंगे। सर्दी की छुट्टियों के बाद विधिवत ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए सभी संकाय के शिक्षकों ने कमर कस ली है। माइक्रोसॉफ्ट टीन के सॉफ्टवेयर के अंतर्गत सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की यूजर आईडी और पासवर्ड बनाए जा रहे हैं। शिक्षकों के भी लॉगिन आईडी बन गए हैं। ऑनलाइन कक्षा लेने वाला शिक्षक लॉगिन आईडी के मार्फत संबंधित कक्षा को जोड़ पाएगा। इसके अलावा वह क्लास नोट्स और अन्य स्टडी मटेरियल शेयर कर पाएगा। सॉफ्टवेयर में क्विज सहित मूल्यांकन की अन्य व्यवस्था भी रखी गई है ताकि छोटे स्तर पर विद्यार्थियों की परीक्षा भी ली जा सके। एमबीएम कॉलेज में डेढ़ महीने से चल रही कक्षाजेएनवीयू के ही एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में नवंबर के दूसरे पखवाड़े से ही माइक्रोसॉफ्ट के माध्यम से ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई थी लेकिन विवि प्रशासन ने तब सामान्य स्ट्रीम के लिए ऑनलाइन कक्षा को तवज्जों नहीं दी। इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षाएं भी ऑनलाइन आयोजित की गई थी। विवि में सेमेस्टर और वार्षिक पद्धति की परीक्षाएं अप्रेल में होने की संभावना है। विवि प्रशासन ने किसी कक्षा के पाठ्यक्रम में कटौती नहीं की है। ऐसे में 3 महीने में पाठ्यक्रम पूरा करवाना शिक्षकों के लिए चुनौती रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in