जेईई में बीई-बीटेक के लिए परीक्षाएं शुरू
जेईई में बीई-बीटेक के लिए परीक्षाएं शुरू

जेईई में बीई-बीटेक के लिए परीक्षाएं शुरू

जोधपुर, 02 सितम्बर (हि.स.)। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मैंस में बुधवार से बीई-बीटेक के लिए परीक्षाएं शुरू हो गई। जेईई मेन्स परीक्षाएं मंगलवार को शुरू हुई थी। ये परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना गाइडलाइन के तहत 2 शिफ्टों में सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 3 से 6 बजे के बीच हो रही है। इस परीक्षा के लिए राजस्थान के 33 में से केवल 9 जिलों में 19 सेंटर बनाए गए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) सहित अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला की प्रवेश परीक्षा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मुख्य परीक्षा बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। आज से इसमें बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) के लिए जेईई-मुख्य परीक्षा शुरू हुई। इस परीक्षा में जोधपुर से करीब दस हजार विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बी आर्क) कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई थी। जोधपुर में परीक्षा के लिए बनाए एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाड़ रोड स्थित आयोन डिजिटल पर परीक्षा देने बहुत कम विद्यार्थी पहुंचे। अभ्यर्थियों की समुचित जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। प्रवेश एक घण्टे पहले ही शुरू कर दिया गया। दूसरे दिन पर्चा सामान्य रहा। परीक्षा मे कुल 75 सवाल पूछे गए जिसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मेथ्स के 25-25 प्रश्न थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in