जिलों में कोरोना के विरुद्ध जन आन्दोलन की लॉन्चिंग
जिलों में कोरोना के विरुद्ध जन आन्दोलन की लॉन्चिंग

जिलों में कोरोना के विरुद्ध जन आन्दोलन की लॉन्चिंग

जयपुर, 03 अक्टूबर(हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर शनिवार को प्रदेश में कोरोना के विरुद्ध जन आन्दोलन अभियान की शुरुआत हुई। अभियान का आरम्भ जिलों के प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में हुआ। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार समस्त जिला प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री, सरकारी मुख्य सचेतक तथा सरकारी उप मुख्य सचेतक अपने प्रभार वाले जिलों में कोरोना महामारी के विरुद्ध जन आन्दोलन की लॉन्चिंग के लिए उपस्थित हुए। चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने भीलवाड़ा में , मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भरतपुर में, वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बाड़मेर में, जनजातीय क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने प्रतापगढ़ में, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने जोधपुर में, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सिरोही में, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर में, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने चूरू में, प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने दौसा में, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने हनुमानगढ़ में और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा व संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भले ने डूंगरपुर में शनिवार को अभियान की शुरुआत की। जिला स्तरीय अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में अतिथियों ने कोरोना एडवायजरी की पालना करते हुए ‘नो मास्क नो एंट्री’ से संबंधित तैयार किए गए मास्क, पेम्प्लेट, पोस्टर, स्टीकर का भी विमोचन किया। इन जागरूकता प्रचार सामग्री को आगामी एक माह तक चलने वाले अभियान के तहत डोर-टू-डोर चस्पा करते हुए मास्क पहनने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही पेम्पलेट, मास्क आदि का वितरण भी किया जाएगा। इस जन आन्दोलन के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत दो अक्टूबर को जयपुर से की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in