जिले की 9 ग्राम पंचायतों में चुनाव शुरू: ग्रामीणों में देखा गया उत्साह
जिले की 9 ग्राम पंचायतों में चुनाव शुरू: ग्रामीणों में देखा गया उत्साह

जिले की 9 ग्राम पंचायतों में चुनाव शुरू: ग्रामीणों में देखा गया उत्साह

जोधपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश में फैल चुके कोरोना संक्रमण के बावजूद जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया है। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी है। कहीं कहीं पर 6 गज की दूरी की धज्जियां उड़ती देखी गई तो कहीं कहीं पर पालना भी हुई। जिले में सोमवार सुबह नौ पंचायत समितियों के लिए 97 ग्राम पंचायतों के प्रथम चरण का मतदान हुआ। दोपहर तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस का माकूल बंदोबस्त हो रखा है। कमिश्ररेट से लगते ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस सुरक्षा कड़ी रखी गई। जिला प्रशासन ने जोधपुर शहर और आसपास के इलाको में कोराना के बढ़ते प्रकोप के चलते जहां शुक्रवार की रात्रि दस बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक को लाकडाउन जनता कफ्र्यू रखा लेकिन इस दौरान भी इस क्षेत्र से जुड़ी ग्राम पंचायतं में जमकर चुनाव प्रचार होने के साथ पंचों की चौपालों पर हथाइयां, खाने और बैठकों का दौर भी रहा। आज गांवों के आउ, बावड़ी, चामू, देचू, लोहावट, मंडोर, केरू, फलोदी, सेशाला पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए। ग्रामीणों में नजर आया उत्साह: सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। कुछेक स्थानों पर महिलाओं ने दो गज दूरी की पालना की तो कुछ स्थानों पर इतनी नजदीक नजर आई कि जिससे कोरोना संक्रमण बढऩे की आशंका भी बलवती होने लगी। पुलिस ने सरकारी गाइड लाइन का हवाला देकर लोगों को दूर दूर खड़े रहने को कहा। सेनेटाइज्ड की व्यवस्था: मतदान केंद्रों पर आने वाले लोगों के लिए सेनेटाइज्ड की व्यवस्था भी रही। जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाए उन्हेें मौके पर ही मास्क पहना प्रवेश करने दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in