जयपुर हैरिटेज नगर निगम चुनाव सम्पन: 430 प्रत्याशियों का फैसला मतपेटी में बंद
जयपुर हैरिटेज नगर निगम चुनाव सम्पन: 430 प्रत्याशियों का फैसला मतपेटी में बंद

जयपुर हैरिटेज नगर निगम चुनाव सम्पन: 430 प्रत्याशियों का फैसला मतपेटी में बंद

जयपुर,29 अक्टूबर(हि.स.)। जयपुर हैरिटेज नगर निगम के 100 वार्डों के लिए गुरुवार को प्रथम चरण का मतदान सम्पन हो गया है। दो गज दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग ) की पालना करते हुए 9 लाख 32 हजार 908 मतदाताओं ने अपनी शहर की सरकार चुन ली है। शहर के जयपुर हैरिटेज नगर निगम के 100 वार्डों अपनी किस्मत आजमा रहे 430 प्रत्याशियों का फैसला अब मतदान पेटी में बंद हो गया है। इसका फैसला तीन नवम्बर को आएगा। मतदान सम्पन्न होने के पश्चात मतदान दल कर्मचारियों द्वारा देर शाम तक ईवीएम एवं अन्य मतदान सामग्री का संग्रहण काॅमर्स काॅलेज परिसर जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर में पहुंचा दिया गया है। जहां काॅमर्स काॅलेज परिसर को पूरी तरह पुलिस छावनी बना दी गई और चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद पुलिस के जवान तैनात किए गए। इधर कांग्रेस-बीजेपी समेत अन्य प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है। निर्वाचन विभाग ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार मतदान के लिए सुबह साढे सात से शाम साढे पांच बजे तक का समय बढ़ाया था। जानकारी के अनुसार वोट देने के लिए लोग गुरुवार सुबह से ही बूथ पर अपना आईडी कार्ड लेकर पहुंचने लगे, लेकिन अधिकांश मतदान केन्द्रों पर मतदान की रफ्तार मंद गति से चलती रही। इसके बाद मतदाताओं के आने का सिलसिला जारी रहा और दोपहर बाद लोग आखिरी समय में फिर घरों से निकले। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बूथों पर मतदाताओं की संख्या सामान्य से करीब आधा ही कर दिए जाने से भी बूथों पर भीड़भाड़ वाला नजारा नजर नहीं आया। दो गज दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग ) की पालना करवाने जाने से भी मतदाताओं की भीड़ बूथों पर एकत्रित नहीं हो सकी। मतदाताओं के खड़े होने के लिए निर्धारित दूरी पर गोले बनाए गए कोरोना को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के खड़े होने के लिए निर्धारित दूरी पर गोले बनाए गए और सेनेटाइजेशन सहित मास्क की व्यवस्था की भी गई। काफी मतदाता खुद भी सजग नजर आए और अपने साथ सेनेटाइजर साथ लेकर आए। कई स्थानों पर बिना मास्क लगाकर आने वाले मतदाताओं को मतदान क्रेन्दों के बार लगे कर्मचारियों ने मास्क वितरण किया। इसके साथ ही काफी मतदाताओं ने इस बात को दोहराया कि वोट डालना ही चाहिए। कोरोना संक्रमण में सावधानी बरतते हुए वोट डालने में उन्हें काई परेशानी नहीं हुई। वही चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्र पर भी माकूल इंतजाम किए गए। पांच-सात हजार पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा इधर जयपुर हैरिटेज नगर निगम चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश निर्देशन में पांच से सात हजार पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और देर शाम तक चुनाव समाप्ति तक मतदान केन्द्रों पर डटे रहे। राज्य निर्वाचन आयोग सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर शहर के कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने के लिये आयोग पूरी सतर्कता बरता है जिसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने नगर निगमों के पहले चरण में हो रहे मतदान में जयपुर शहर के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in