जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर की नगर निगमों में पहले चरण का मतदान गुरुवार को
जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर की नगर निगमों में पहले चरण का मतदान गुरुवार को

जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर की नगर निगमों में पहले चरण का मतदान गुरुवार को

जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगमों में 29 अक्टूबर, गुरुवार को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने निगमों के मतदाताओं से कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ ‘सुरक्षित‘ और ‘शांतिपूर्ण‘ मतदान की अपील की है। प्रथम चरण के लिए मतदान 29 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा, जबकि मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी। मेहरा ने कहा कि जयपुर हैरिटेज के 100, जोधपुर उत्तर के 80 और कोटा उत्तर के 70 कुल 250 वार्डों के लिए मतदान होगा। उन्होंने बताया कि जयपुर में 430, जोधपुर में 296 और कोटा में 225 और कुल 951 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। पहले चरण में 2761 मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या में भी इजाफा किया गया है और मतदान समय को भी आधा घंटा अधिक बढ़ाया है ताकि मतदाता भीड़ का हिस्सा बने बिना अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। उम्मीदवारों द्वारा मतदान केंद्र के बाहर बनाए जाने वाले बूथ पर उम्मीदवार अपने स्तर पर सेनेटाइजर की व्यवस्था रखे और मतदाताओं की सहायता के लिए लगाए समर्थक पूरे समय मास्क लगाए। उन्होंने कहा कि इन बूथों पर अनाश्यक भीड़ ना हो और केवल एक व्यक्ति या मतदाता ही वहां खड़ा रहे। उन्होंने कहा कि इन बूथों पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री भी नहीं रखी जानी चाहिए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना की जाए। प्रथम चरण में 16 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान प्रथम चरण में 250 वार्डों के 2761 मतदान केंद्रों पर 16 लाख 54 हजार 547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें जयपुर हैरिटेज के 100 वार्डों के 9 लाख 32 हजार 908 मतदाताओं में 4 लाख 91 हजार 633 पुरुष, 4 लाख 41 हजार 260 महिला व 15 अन्य, जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के 3 लाख 88 हजार 847 मतदाताओं में से 1 लाख 99 हजार 505 पुरुष, 1 लाख 89 हजार 339 महिला व 3 अन्य और कोटा उत्तर के 70 वार्डों के 3 लाख 32 हजार 792 मतदाताओं में से 1 लाख 70 हजार 959 पुरुष, 1 लाख 61 हजार 831 महिला व 2 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतदाता मतदान से पहले मतदान केंद्र से जुड़ी सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट sec.rajasthan.gov.in या ‘मतदाता सहायता सेवा‘ के जरिए भी जान सकते हैं। कोरोना से बचाव भी और निगम चुनाव भी आयुक्त ने बताया कि मतदान केंद्र में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की। 3 हजार 393 ईवीएम मशीनों से होंगे चुनाव प्रथम चरण में 3 हजार 393 ईवीएम मशीनों के द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे। सभी निकायों में लगभग 30 प्रतिशत मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों की मदद के लिए स्थानीय स्तर पर स्काउट गाइड, एनएसएस और एनसीसी के वोलेंटियर लगाए जाएंगे। कई निकायों पर दिव्यांगजनों को एवं उनके सहायकों को घर से लाने ले जाने के लिए भी परिवहन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हर दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in