जयपुर-जोधपुर व कोटा निगम में जीतेगी कांग्रेस : खाचरियावास
जयपुर-जोधपुर व कोटा निगम में जीतेगी कांग्रेस : खाचरियावास

जयपुर-जोधपुर व कोटा निगम में जीतेगी कांग्रेस : खाचरियावास

जयपुर, 09 नवम्बर (हि.स.)। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के मेयर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति के ऑडियो क्लिप से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा का चाल-चरित्र, चेहरा, खरीद फरोख्त, बेईमानी और धोखाधड़ी में भरोसा रखता है। हम प्रारम्भ से ही कह रहे हैं कि भाजपा चाहे विधानसभा का मामला हो, चाहे विधायकों का मामला हो, चाहें पार्षदों का मामला हो, खरीद फरोख्त के जरिये सत्ता हासिल करने की कोशिश करती है। एक बार फिर भाजपा की पोल खुल गई, ऑडियो सामने आ गया। खाचरियावास सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ईमानदार है तो भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और गुलाब चन्द कटारिया को सामने आकर ऑडियो की जांच के लिए मेयर के पति का वॉयस सेम्पल एसीबी में कराना चाहिए, जिससे सच्चाई सामने आ सके। यदि वे ऐसा नहीं कराते हैं तो स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा के इशारे पर ही खरीद फरोख्त का पूरा षडयंत्र रचा गया है। खाचरियावास ने कहा कि इस तरह के ऑडियो से कांग्रेस के पार्षदों पर कोई फर्क पडऩे वाला नहीं है। जो लोग खरीद फरोख्त की कोशिश कर रहे हैं उनके विरूद्ध एसीबी कानूनी कार्यवाही करेगी। भाजपा नेताओं ने जयपुर की जनता के वोट का अपमान किया है। इस अपमान का बदला कल होने वाले चुनावों में पार्षद कांग्रेस के पक्ष में वोट डालकर लेंगे। हैरिटेज कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी मुनेश की जीत तय है और ग्रेटर में दिव्या सिंह बड़ा धमाका करेगी। खाचरियावास ने कहा कि हमारे 55 पार्षद होटल जयबाग में रूके हैं। सुबह 9 बजे होटल जयबाग से सभी पार्षद एक साथ हैरिटेज नगर निगम के जलेबी चौक स्थित ऑफिस में पहुंचकर कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार मुनेश के पक्ष में वोटिंग करेंगे। हैरिटेज और ग्रेटर जयपुर के दोनों निगम, कोटा के दोनों नगर निगम और जोधपुर के दोनों नगर निगम में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत तय है। खाचरियावास ने कहा कि ग्रेटर नगर निगम में भी भाजपा के पार्षद अपनी अन्तर्रात्मा की आवाज पर जयपुर के बाहर की प्रत्याशी सौम्या गुर्जर के विरूद्ध जयपुर की बेटी कांग्रेस उम्मीदवार दिव्या सिंह के पक्ष में मतदान करेगें। राजस्थान के 6 नगर निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in