जयपुर ग्रेटर, जोधपुर-कोटा दक्षिण की 310 सीटों के लिए 1200 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में
जयपुर ग्रेटर, जोधपुर-कोटा दक्षिण की 310 सीटों के लिए 1200 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में

जयपुर ग्रेटर, जोधपुर-कोटा दक्षिण की 310 सीटों के लिए 1200 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में

जयपुर, 31 अक्टूबर (हि. स.)। जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम के लिए एक नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में तीनों निगमों की 310 सीटों के लिए 1200 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में है। दूसरे चरण के चुनाव की खास बात यह है कि घर के चूल्हे-चौके से इत्तर राजनीति में भाग्य आजमाने के लिए महिलाएं भी अच्छी संख्या में चुनाव लड़ रही हैं। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की 150, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव की 80-80 सीटों पर चुनाव के लिए एक नंवबर को सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू होगा। जयपुर ग्रेटर निगम चुनाव क्षेत्र में 686, कोटा दक्षिण से 289 और जोधपुर दक्षिण से 296 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। इन तीनों नगर निगमों की कुल 310 सीटों के लिए 1200 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं। 310 वार्डों में से 102 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। दूसरे चरण के चुनाव में कुल प्रत्याशियों में से 828 पुरुष और 454 महिलाएं मैदान में हैं। यानि पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी अच्छी संख्या में शहरी सरकार के इस चुनाव में वार्ड की राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरी हैं। कुल प्रत्याशियों में से 398 पुरुष और 194 महिलाएं निर्दलीय के रूप में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के सामने ताल ठोक रही हैं। तीनों निगमों के चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अतिरिक्त बहुजन समाज पार्टी ने 17 पुरुष और 10 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, आरएलपी ने 15 पुरुष और 8 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। सीपीआईएम, एनसीपी ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं, लेकिन इनकी संख्या बहुत कम है। जयपुर ग्रेटर में 50 वार्ड आरक्षित जयपुर ग्रेटर नगर निगम के लिए कुल 150 वार्डों में से 50 वार्ड महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित हैं। इनमें से सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 30, एससी महिलाओं के लिए 7, एसटी महिलाओं के लिए 2 और ओबीसी महिलाओं के लिए 11 वार्ड आरक्षित हैं। खास बात यह भी है कि त्योहारी सीजन में घर की साफ-सफाई से लेकर चूल्हे-चौके और रोजमर्रा के काम निपटाने के बावजूद प्रचार के लिए महिलाओं ने कमान संभाल रखी है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in