जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 से जल्द शुरु होगी अंर्तराष्ट्रीय उड़ानें
जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 से जल्द शुरु होगी अंर्तराष्ट्रीय उड़ानें

जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 से जल्द शुरु होगी अंर्तराष्ट्रीय उड़ानें

जयपुर, 19 दिसम्बर (हि. स.)। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले कई सालों से बंद पड़े टर्मिनल-1 से दोबारा अंर्तराष्ट्रीय उड़ानें शुरु होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष है। संभावना जताई जा रही है कि दिसम्बर के अंत तक या जनवरी के आरंभ में टर्मिनल-1 को दोबारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा। जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर लगातार यात्री भार बढ़ रहा है। इस कारण लम्बे समय से टर्मिनल-1 को दोबारा शुरु करने की जरुरत महसूस की जा रही थी। राजधानी के एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 पिछले 7 सालों से बंद पड़ा है। 15 जुलाई 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता था, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से 16 जुलाई 2013 को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन टर्मिनल-2 से कर दिया गया था। ऐसे में पिछले 2 सालों से टर्मिनल-2 पर यात्री भार बढऩे लगा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से टर्मिनल-1 को दोबारा यात्रियों के लिए तैयार करने को 40 करोड़ रुपए भी दिए गए हैं। यह कार्य 31 मार्च तक पूरा होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण कार्य की अवधि को आगे बढ़ा दिया गया। अब यह दिसंबर महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा। टर्मिनल-1 की नई बिल्डिंग में 8 अराइवल और 8 डिपार्चर गेट होंगे। एक वीआईपी लॉन्च अराइवल गेट और एक डिपार्चर गेट बनाया गया है। यहां 50 वाहनों की पार्किंग के लिए जगह निर्धारित है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in