जमाल सिद्दीक़ी ने किया ख्वाजा साहब का शुक्राना अदा
जमाल सिद्दीक़ी ने किया ख्वाजा साहब का शुक्राना अदा

जमाल सिद्दीक़ी ने किया ख्वाजा साहब का शुक्राना अदा

ख्वाजा माॅडल स्कूल में हुआ स्वागत, किया वृक्षारोपण अजमेर, 16 अक्टूबर(हि.सं)। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्च के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि वे कौम की भलाई के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दीगई है उसे बखूबी निभा सके इसलिए वे ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर मन्नत मांगने आए हैं, उन्हें इस पद के लिए नवाजा गया इसका भी वे शुक्राना अदा करना चाहते हैं। सिद्दीकी अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अजमेर रहे। इस दौरान उन्होंने महान सूफी संत हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह शरीफ में हाजरी दी और अकीदतों के नजराने पेश किए। इस मौके पर दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान ने सदस्य मुनव्वर खान ने उनका इस्तकबाल कर दस्तार बांधी और तर्बरूकात भेंट किए। जमाल सिद्दीकी को जियारत शेखज़ादा अब्दुल वासे नेे कराई वहीं सैयद अफ़शान चिश्ती ने इस्तकबाल किया। ख्वाजा माॅडल स्कूल में यादगार पौधा रौपा- दरगाह शरीफ ज़ियारत के बाद जमाल सिद्दीक़ी दरगाह कमेटी द्वारा संचालित ख्वाजा माॅडल स्कूल पहुंचे। विद्यालय में प्राचार्य राजीव अरोड़ा ने विद्यालय परिवार की ओर से सिद्दीकी को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह् भेंट किया। वहीं दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान ने उन्हें बधाई एवं आशीर्वाद स्वरूप प्रशस्ति पत्र भेंट किया। वहीं कार्यवाहक नाज़िम डाॅ आदिल ने भी सिद्दीक़ी को बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह् भेंट किया। जमाल सिद्दीकी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जो जिम्मेदारी उनको दी गई है उसमे कौम की भलाई के लिए काम करेंगे वहीं ख्वाजा ग़रीब नवाज रह. के तालिम के बाग ख्वाजा माॅडल स्कूल में आकर उन्हें बेहद खुशी हुई है। सिद्दीकी ने सफ़र को यादगार बनाने के लिए विद्यालय प्रागंण में एक पेड़ बतौर यादगार लगाया गया। इस अवसर समस्त दरगाह कमेटी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in