जनसम्पर्क मंत्री ने दी राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई
जनसम्पर्क मंत्री ने दी राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई

जनसम्पर्क मंत्री ने दी राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई

जयपुर, 16 नवम्बर (हि.स.)। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रेस से जुड़े सभी मीडिया कर्मियों को अपनी ओर से बधाई दी है । डॉ शर्मा ने कहा कि प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एंव पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी। परिणाम स्वरूप 16 नंवबर 1966 से भारतीय प्रेस परिषद ने अपना विधिवत कार्य शुरू किया व प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एंव जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि प्रेस परिषद इंडिया को मोरल वाचडॉग माना गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुँचाने की विधा है। आज पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक हो गया है। मीडिया को समाज का दर्पण एवं दीपक दोनों माना जाता है। मीडिया समाज को नई दिशा देकर समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता के मूल्यों और आदर्शों को कायम रखने की आवश्यकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in