चिकित्सा मंत्री ने लीवर व गुर्दा ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर्स की टीम को दी बधाई

चिकित्सा मंत्री ने लीवर व गुर्दा ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर्स की टीम को दी बधाई
चिकित्सा मंत्री ने लीवर व गुर्दा ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर्स की टीम को दी बधाई

जयपुर 12 नवम्बर (हि.स.)। चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने उत्तर भारत में पहली बार सफलतापूर्वक कैडवरिक गुर्दा प्रत्यारोपण करने पर एसएमएस प्रबंधन एवं डॉक्टर्स की टीम को बधाई दी है। ब्रेन डेथ होने के बाद 16 वर्षीय बच्चे के परिजनों द्वारा हार्ट, लीवर व दोनों किडनी का दान किया गया था एवं एसएमएस डॉक्टर्स की टीम ने लीवर व 2 गुर्दो का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया। एसएमएस अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि 11 नवम्बर को सवाई मानसिंह चिकित्सालय के यूरोलॉजी व गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की टीम द्वारा दो मरीजों को गुर्दा व लीवर प्रत्यारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि यह देश में संभवतया पहला मामला है जब एक साथ कैडवरिक गुर्दा प्रत्यारोपण दो महिलाओं में किया गया। जिसमें एक महिला की उम्र करीब 63 वर्ष की थी। दोनों गुर्दे सफलतापूर्वक कार्य कर रहे है। गुर्दा प्रत्यारोपण यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ आचार्य डॉ एस एस यादव के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि इस टीम में डॉ. नचिकेत व्यास, डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. गोविन्द शर्मा, डॉ. आर डी साहू, डॉ. धर्मेंद्र जांगिड़, डॉ. विनय तिवारी, डॉ. वर्षा कोठारी, डॉ. विनय मल्होत्रा, डॉ. धनन्जय अग्रवाल, डॉ.राकेश गुप्ता, डॉ. रामप्रसाद मीना थे। गैस्ट्रो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. राम डागा के अनुसार लीवर प्रत्यारोपण प्रक्रिया का संचालन डॉ. आर के जैनव ने किया। इस टीम में डॉ. निशांत जांगिड़, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. सुरेंद्र गुप्ता, डॉ. लोकेश यादव, डॉ. अमित गोयल, डॉ. बीडी सोनी व डॉ. आशुतोष थे। एनैस्थिसिया टीम में डॉ. फरीद अहमद, डॉ. पूनम कालरा, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. अमित कुलश्रेष्ठ, डॉ. महिपाल मील, डॉ. आधोक्षज जोशी, डॉ. योगेश मोदी, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा व डॉ. सतवीर गुर्जर थे। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in