चरित्र निर्माण की कार्यशाला है स्काउटिंगः भनोत
चरित्र निर्माण की कार्यशाला है स्काउटिंगः भनोत

चरित्र निर्माण की कार्यशाला है स्काउटिंगः भनोत

झुंझुनू, 22 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधन में आयोजित छह दिवसीय साइकिल रैली के तीसरे दिन स्काउट गाइड राजस्थान प्रदेश के राज्य सचिव रविनंदन झुंझुनू ने गुढ़ागौड़जी पहुंचकर स्काउट गाइड साइकिल रैली के संभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्काउट गाइड के राज्य सचिव रविनंदन भनोत ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओं का सामाजिक, नैतिक, अध्यात्मिक, चारित्रिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास किया जाता है। यहां पर देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार किए जाते हैं। जो जरूरत होने पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं। भनोत ने झुंझुनू जिले की स्काउट गाइड की प्रशंसा करते हुए कहा कि झुंझुनू की यह साइकिल रैली अपने आप में अनूठी रैली है जिसमें स्काउट्स, रोवर्स के साथ-साथ यूनिट लीडर भाग ले रहे हैं जो कि झुंझुनू जिले का उत्साह प्रदर्शित करती है। इस दौरान बीकानेर संभाग के डिविजनल चीफ कमिश्नर विजय शंकर आचार्य ने कहा की साइकिल रैली के माध्यम से नशा उन्मूलन का जो संदेश दिया जा रहा है। वह बहुत ही तारीफ के काबिल है। इसके माध्यम से आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे से नाश हो जाता है और समाज में शान भी चली जाती है। आचार्य ने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहें, मस्त रहें, व्यस्त रहें परंतु अस्त व्यस्त नही रहे। कार्यक्रम के दौरान डिवीजनल सेक्रेटरी देवानंद पुरोहित ने कहा कि स्काउट गाइड संस्कारों के निर्माण की कार्यशाला है। यहां पर बालक बालिकाओं को बाल्यकाल से ही सुयोग्य नागरिकता की ट्रेनिंग दी जाती है। फलस्वरूप बालक बालिकाओं में अनुशासन चरित्र निर्माण सहित अनेक विधाओं की परिपूर्णता होती है। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि झुंझुनू जिले की स्काउटिंग राजस्थान प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में अपना स्थान रखती है। उदयपुरवाटी में उपखंड अधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने घुमचक्कर से हरी झंडी दिखाकर रैली को उदयपुरवाटी से नवलगढ़ के लिए रवाना किया। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in