चतुर्दशी व अमावस्या पर बन्द रहेगा सांवलियाजी मंदिर
चतुर्दशी व अमावस्या पर बन्द रहेगा सांवलियाजी मंदिर

चतुर्दशी व अमावस्या पर बन्द रहेगा सांवलियाजी मंदिर

चितौड़गढ़, 12 सितंबर (हिस)। जिले के भदेसर उपखण्ड क्षेत्र में स्थित प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में चतुर्दशी व अमावस्या को दर्शन बंद रहेंगे। प्रति माह इन दोनों ही दिवस में दर्शनार्थ भारी भीड़ रहती है। कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाओं को देखते हुवे प्रशासन ने यह निर्णय किया है। जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चितौड़गढ़ द्वारा कोरोना की गाईड लाईन के अनुरूप एक आदेश जारी कर भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में आगामी चतुर्दशी व अमावस्या के मासिक मेले के दौरान दर्शन व्यवस्था बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिला कलक्टर केके शर्मा द्वारा जारी आदेश में बताया कि चतुर्दशी व अमावस्या के दिन सांवलियाजी मंदिर में काफी भीड़ रहती है। कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुरूप इतनी संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन कराना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में आगामी चतुर्दशी पर सांवलियाजी मंदिर में दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी। कोरोना संक्रमण काल में यह सातवीं अमावस्या होगी जिस पर मेला आयोजन नहीं हो रहा है। हिंदुस्थान समाचार/अखिल/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in