गौ संरक्षण संघर्ष समिति ने प्रदेशभर में मुख्यमंत्री ने नाम सौपे ज्ञापन
गौ संरक्षण संघर्ष समिति ने प्रदेशभर में मुख्यमंत्री ने नाम सौपे ज्ञापन

गौ संरक्षण संघर्ष समिति ने प्रदेशभर में मुख्यमंत्री ने नाम सौपे ज्ञापन

जयपुर, 21 सितम्बर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद् व गोवंश संरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान के आहवान पर सोमवार को प्रदेश में गौशालाओं के संचालक व सन्त समाज के सहयोग एवं समर्थन से कोरोना के में जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला व तहसील मुख्यालयों सहित उपखंड स्तर तक कुल 800 स्थानों पर ज्ञापन सौपे गए। प्रान्त प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसील व जिला स्तर पर ज्ञापन देकर स्टाम्प कानून मे किये बदलाव को वापस लेने की मांग की है। जयपुर महानगर में 10 टोलिया बनाकर महानगर व प्रान्त के कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व में ज्ञान सौपे गए। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार द्वारा गौ संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 2016 में एवं राजस्थान स्टाम्प अधिनियम 1988 (1999 का अधिनियम सं. 14) की धारा 3ख के अधीन संग्रहीत अधिभार से प्राप्त राशि जो कि गौमाता और उसकी नस्ल के सरंक्षण और संवर्धन के प्रयोजन के लिये ही उपयोग में संशोधन कर उक्त राशि का उपयोग सुखा, बाढ, महामारी, लोक स्वास्थ्य अत्यावश्यकताओं इत्यादि जैसी प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं के शमन के प्रयोजनों में किए जाने को स्वीकृत दी है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 3500 से अधिक गौशालाये है, जिसमें से लगभग 1980 पंजीकृत गौशालाओं को 180 दिनों की सहायता ही मिल पाई है, लगभग 1520 गौशालाये अभी भी सहायता से वंचित है। इस संशोधन के पश्चात वर्तमान में जिन गौशालाओं को सहायता मिल रही है उनकों भी सहायता नही मिल सकेगी। इस संदर्भ में राजस्थान स्टाम्प (संशोधन) अधिनियम 1988 (1999 अधिनियम सं. 14) में किये गये संशोधन को तुरन्त प्रभाव से निरस्त किये जाने एवं 200 गौवंश की बाध्यता समाप्त कर राजस्थान राज्य में पंजीकृत सभी छोटी-बडी गौशालाओं को अनुदान राशि दी जाने और प्रति गौवंश दी जा रही राशि में वृद्धि करने की और एक वितीय वर्ष में 180 दिन के स्थान पर 365 दिन की सहायता दी जाए। संघर्ष समिति के अध्यक्ष महंत दिनेश गिरी, रैवासाधाम पीठाधीश्वर राघवाचार्य, वैदेही वल्लभ, गोविंद वल्लभ, हरिशंकर वेदान्ती, सहित प्रमुख संतों एवं गौग्राम सेवा संघ के अध्यक्ष ललित, कामधेनु सेना श्रवण, भारतीय गौ क्रांति के ताराचंद सहित बजरंग दल प्रान्त संयोजक अशोक सिंह, सह संयोजक कुलदीप पारीक, प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख सी.एम भार्गव, महानगर मंत्री रतन कानूनगो, प्रान्त सेवा प्रमुख राम सिंह सेन, प्रान्त सह मंत्री रामगोपालशर्मा सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सौपे। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संंदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in