गोवंश संवद्र्धन अधिनियम में नहीं करें संशोधन: विहिप
गोवंश संवद्र्धन अधिनियम में नहीं करें संशोधन: विहिप

गोवंश संवद्र्धन अधिनियम में नहीं करें संशोधन: विहिप

जोधपुर, 21 सितम्बर (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद् गोवंश संवद्र्धन कानून में संशोधन नहीं करने को कहा है। उसे पहले की भांति ही चलने की अनुशंसा की है। इसके लिए आज विश्व हिन्दू परिषद् की तरफ से एक ज्ञापन दिया गया। गोवंश संरक्षण संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज जिला कलेक्टर व कमिश्नर को प्रान्त अध्यक्ष राम गोयल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ताओं ने सन्त वेदही वल्लभाचार्य व संत शिवस्वरूपानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में ज्ञापन सौंपा गया। विहिप मंत्री पंडित राजेश दवे ने बताया कि समिति द्वारा पहले भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप गोवंश संवद्र्धन अधिनियम में संशोधन नहीं करने की मांग की गई। लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं, न ही किसी प्रकार का कदम उठा रही है। विहिप के सोमेंद्र भाटी ने बताया कि सरकारी गाइड लाइन की पालना करते हुए कमिश्नर व कलेक्टर को ज्ञापन देकर गोवंश के लिए काम आने वाले रूपये को अन्य कार्यों में नहीं लगा गौशाला को सुचारू रूप से पहले की भांति चलाने में मांग की। सरकार पहले की तरह गौशाला को सहायता प्रदान कर गायों के जीवन को बचाएं रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। विहिप के ज्ञापन में महेंद्र गहलोत , विक्रांत अग्रवाल, भुवनेश खनालिया, सम्पत भाटी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in