गुर्जर नेताओं ने की गिरफ्तारी की पेशकश, कहा-कांग्रेस नेताओं को भी गिरफ्तार करें पुलिस
गुर्जर नेताओं ने की गिरफ्तारी की पेशकश, कहा-कांग्रेस नेताओं को भी गिरफ्तार करें पुलिस

गुर्जर नेताओं ने की गिरफ्तारी की पेशकश, कहा-कांग्रेस नेताओं को भी गिरफ्तार करें पुलिस

भरतपुर, 19 अक्टूबर (हि. स.)। गुर्जर संघर्ष समिति के पदाधिकारी सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी गिरफ्तारी की पेशकश की, लेकिन किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया। गुर्जर नेताओं ने मांग की कि सामान्य न्याय के तहत कोरोना की गाइडलाइन तोडऩे के आरोप में सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस नेता अजय माकन की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए। असल में, बयाना तहसील के अड्डा गांव में हाल ही हुई गुर्जर महापंचायत को लेकर बयाना थाने में कोरोना की गाइडलाइन तोडऩे और बिना अनुमति महापंचायत बुलाने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है। इस मामले के विरोध में गुर्जर संघर्ष समिति के नेता सोमवार को जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि महापंचायत के खिलाफ प्रशासन ने 100 से ज्यादा लोग बुलाने और शामियाना लगाकर बैठक करने को लेकर मामला दर्ज किया है। इसको लेकर हमने अपनी गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया। इसके बाद हमने मांग रखी कि जैसे महापंचायत के बाद 24 घंटे के अंदर मामला दर्ज किया गया है, वैसे ही सामान्य न्याय के तहत कांग्रेस के तीन नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए। बैंसला ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस नेता अजय माकन जैसे नेता बीच शहर में बैठकें करते हैं, उससे लोगों को खतरा रहता है। हमारी राज्यपाल से यही अपील है कि जब हमारे खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है तो कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज करें। गुर्जर नेता भूरा भगत ने कहा कि हम गिरफ्तारी देने के लिए आए हैं। अगर हमें गिरफ्तार नहीं किया जाता तो कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज होने चाहिए। इसके अलावा गुर्जर नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार एक तारीख तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंचती तो वापस गुर्जर समाज आंदोलन की राह पकड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in