खो-खो के एनआईएस प्रशिक्षण की लिखित परीक्षा में सुथार की छठीें रैंक
खो-खो के एनआईएस प्रशिक्षण की लिखित परीक्षा में सुथार की छठीें रैंक

खो-खो के एनआईएस प्रशिक्षण की लिखित परीक्षा में सुथार की छठीें रैंक

बाड़मेर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोट्र्स की ओर से आयोजित खो-खो खेल की लिखित परीक्षा में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक पूनमाराम सुथार ने ऑल इंडिया में 6वीं रैंक हासिल कर बाड़मेर जिले का मान बढ़ाया है। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक पूनमाराम सुथार के पूरे देश में 6वीं रैंक पर बाजी मारने के बाद पूनमाराम को परिजनों और स्टॉफ के साथ ही शुभचिंतकों की ओर से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सुथार मूलत: जालोर जिले के निवासी हैं। वर्तमान में वे बाड़मेर जिले के सिणधरी में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक के पद पर पदस्थापित है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोट्र्स की ओर से आयोजित खो-खो खेल की लिखित परीक्षा में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक पूनमाराम सुथार ने ऑल इंडिया रैंक में छठें पायदान पर अपनी मेहनत की बदौलत बाजी मारी है। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुथार ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोट्र्स के माध्यम से खो-खो खेल में एनआईएस प्रशिक्षण के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को जयपुर में हुआ था। इसके बाद 1 अक्टूबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट पटियाला (पंजाब) के अधीन साक्षात्कार हुआ, जिसका परिणाम एक दिन पहले ही घोषित हुआ है। उन्होंने बताया कि अब आगामी दिनों में भारतीय खेल प्राधिकरण सेंटर बेंगलुरु में प्रशिक्षक के लिए ट्रेनिंग होगी, इसके बाद राष्ट्रीय स्तरीय खो-खो खेल प्रशिक्षक बनकर देश की सेवा करने का अवसर मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in