खुले आसमान के नीचे जनसुनवाई की कलेक्टर ने
खुले आसमान के नीचे जनसुनवाई की कलेक्टर ने

खुले आसमान के नीचे जनसुनवाई की कलेक्टर ने

बीकानेर, 14 जुलाई (हि.स.)। बीकानेर कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को जिले के पांचू पंचायत समिति क्षेत्र में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर खुल आसमान के नीचे जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि शमसान भूमि की चारदीवारी का कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व भूमि के स्वामित्व की जांच कर लें। विवाद रहित भूमि होने पर ही चारदीवारी निर्माण का कार्य किया जाए। ग्रामीणों ने खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की इस पर कलक्टर ने कहा कि खेल मैदान की भूमि चिन्हित कर अतिक्रमण हटवाएं। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि यहां टिड्डी का आक्रमण हुआ। इस पर जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि टिड्डी पर नियंत्रण के लिए समन्वय करते हुए विभाग टीम बनाए और त्वरित कार्यवाही करें। मेहता ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यदि टिड्डी का आक्रमण होता है तो नियंत्रण के लिए ड्रोन आदि का इस्तेमाल किया जाएगा। मेहता ने इस अवसर पर पांचू पंचायत समिति के नए भवन में नीम का पौधा भी लगाया। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत नियोजित श्रमिकों की वेज रेट अधिक आए, इसके लिए विकास अधिकारी स्वयं मनरेगा साइट का नियमित भ्रमण करें। जहां कम वेज रेट आ रही है वहां के मेट तुरंत प्रभाव से हटाए जाएं। कलक्टर ने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रवासी ग्रामीणों को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उददेश्य बाहर से लौटे मजदूरों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि पांचू पंचायत समिति में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 2 हजार 104 श्रमिकों के नियोजन की स्वीकृति दी गई है। सभी को अभियान के तहत रोजगार मिले यह सुनिश्चित हो। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in