कोविड-19 रिलीफ फंड के 80 लाख रुपए राजस्थान सरकार ने लौटाए
कोविड-19 रिलीफ फंड के 80 लाख रुपए राजस्थान सरकार ने लौटाए

कोविड-19 रिलीफ फंड के 80 लाख रुपए राजस्थान सरकार ने लौटाए

अजमेर, 02 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में जमा अजमेर के दानदाताओं से कोविड-19 अजमेर रिलीफ फंड में एकत्र 80 लाख रुपए की राशि आखिर सरकार ने वापस लौटा दी। भाजपा के युवा नेता एडवोकेट देवेन्द्र सिंह शेखावत ने इस मामले में आपत्ति दर्ज करवाते हुए राजस्थान हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। कोर्ट ने इस याचिका पर राज्य सरकार और अजमेर प्रशासन को नियमों के अनुरूप उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट के इन निदेर्शों के बाद गुरुवार 2 जुलाई 2020 को जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने पत्र द्वारा देवेन्द्र सिंह शेखावत को सूचित किया है कि 80 लाख रुपए की राशि राज्य सरकार ने वापस लौटा दी है। यह राशि अब अजमेर में कोरोना महामारी के निदान के कार्यों पर ही खर्च होगी। देवेन्द्र सिंह शेखावत एवं अजमेर के चिकित्सकों द्वारा कलेक्टर के इस निर्णय का स्वागत किया है। शेखावत ने कहा कि उन्होंने अजमेर के लोगों एवं सेवाकर्मियों, चिकित्सकों, कोरोना योद्धाओं के लिए जो कानूनी लड़ाई लड़ी यह उनके हक के लिये लड़ी लड़ाई थी जिसमें सफलता मिल गई है। अजमेर जिले के सबसे बड़े अस्पताल जे.एल.एन. में पी.पी.ई. किट आदि की जो कमी थी वह इस राशि से दूर होने में सहायता मिलेगी। शेखावत ने जिला प्रशासन से मेरा आग्रह किया है कि 80 लाख रुपए से उन चिकित्सा कर्मियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं तो कोरोना वायरस को नियंत्रण करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों का हवाला भी दिया कि जे.एल.एन. में ऐसे अनेक चिकित्सा कर्मी है, जिन्हें पर्याप्त साधन और सुविधाएं नहीं मिल रही है, जबकि अब अस्पताल के स्टॉफ एवं चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in