कोरोना सजगता : उदयपुर महाकाल मंदिर नहीं खुलेगा 1 अक्टूबर से
कोरोना सजगता : उदयपुर महाकाल मंदिर नहीं खुलेगा 1 अक्टूबर से

कोरोना सजगता : उदयपुर महाकाल मंदिर नहीं खुलेगा 1 अक्टूबर से

उदयपुर, 30 सितम्बर (हि.स.)। उदयपुर में फतहसागर झील के किनारे रानी रोड स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर महादेव का मंदिर दर्शनार्थियों के लिए 1 अक्टूबर से नहीं खोला जाएगा। पूर्व में भी जरूरी तैयारियों के मद्देनजर इस मंदिर के 1 अक्टूबर से खुलने की घोषणा की गई थी, लेकिन उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मद्देनजर मंदिर ट्रस्ट ने इसकी अवधि को आगे बढ़ा दिया है। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर दाधीच के अनुसार जनहित को ध्यान में रखते हुए 31 अक्टूबर तक दर्शनार्थियों के लिए मंदिर में प्रवेश वर्जित रखा गया है। मंदिर के अंदर की व्यवस्था मंदिर के सदस्य पूर्व की भांति संभालते रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि नवरात्रि के आरंभ तक दर्शनार्थियों के ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है। इस व्यवस्था के लागू होने पर दर्शनार्थी दर्शन के लिए समय बुक कर सकेंगे ताकि मंदिर प्रबंधन निर्धारित दूरी व अन्य कोरोना बचाव की तैयारियों की व्यवस्था समुचित कर सके। प्रत्येक दर्शनार्थी या दर्शनार्थी के परिवार के दर्शन के समय के पंजीयन में कुछ समय का अंतराल रहेगा ताकि भीड़ न हो और कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in