कोरोना रिकवरी के मामले में देश में राजस्थान का पांचवां स्थान
कोरोना रिकवरी के मामले में देश में राजस्थान का पांचवां स्थान

कोरोना रिकवरी के मामले में देश में राजस्थान का पांचवां स्थान

जयपुर, 06 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से पीडि़त मरीजों के सेहतमंद होने के मामले में राजस्थान पूरे देश में पांचवें स्थान पर है। कोविड 19 इंडिया डॉट ओआरजी के अनुसार इस महामारी से रिकवरी के मामले में देश में सबसे अव्वल स्थान पर बिहार है, जहां रिकवरी दर 88 प्रतिशत है। इसके बाद तमिलनाडु व दिल्ली 87 प्रतिशत रिकवरी दर के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। जबकि, 84.9 प्रतिशत रिकवरी दर के साथ पश्चिम बंगाल चौथे और 81.5 प्रतिशत दर के साथ राजस्थान पांचवें स्थान पर है। मौतों के मामले में 9वां स्थान पूरे देश में कोरोना से हो रही मौतों के मामले में महाराष्ट्र सबसे शीर्ष पर है। यहां अब तक 26,276 मौतें हो चुकी हैं। जबकि, तमिलनाडु में 7751, कर्नाटक में 6298, दिल्ली में 4538, आंध्रप्रदेश में 4347, उत्तरप्रदेश में 3843, पश्चिम बंगाल में 3510, गुजरात में 3092 मौतें हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना से अब तक 1130 मरीजों ने दम तोड़ा है। इस लिहाज से देश की सूची में राजस्थान का नौंवां स्थान है। ऐसे बढ़ा राजस्थान में कोरोना राजस्थान में कोरोना का पहला केस 3 मार्च को सामने आया था। इसके 95 दिन बाद 5 जून को मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंची थी। फिर 30 दिन बाद यानी 5 जुलाई को राज्य में मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंची। इसके 15 दिन बाद 20 जुलाई को संक्रमितों की संख्या 30 हजार हो गई। महज 10 दिन में 30 जुलाई को मरीजों की संख्या बढक़र 40 हजार के पार पहुंच गई। 9 दिन बाद 8 अगस्त को आंकड़ा 50 हजार, 16 अगस्त को 60 हजार के पार, 7 दिन बाद 23 अगस्त को 70 हजार के पार और फिर 7 दिन बाद 30 अगस्त को 80 हजार के पार पहुंच गया। इसके 7 दिन बाद 6 सितंबर को कुल संक्रमित 90 हजार पार पहुंच गए हैं। यूं दम तोड़ते गए मरीज राजस्थान में कोरोना से अब तक 1130 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 285 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 107, बीकानेर व कोटा में 80-80, अजमेर में 76, भरतपुर में 71, पाली में 47, नागौर में 44, उदयपुर में 28, धौलपुर में 21 और सिरोही व टौंक में 13-13 मरीजों की जान गई है। अलवर में 29, बाड़मेर में 22, सीकर में 21, राजसमंद में 15, सवाई माधोपुर व भीलवाड़ा में 14-14, बारां व जालोर में 12-12, श्रीगंगानगर व दौसा में 8-8, डूंगरपुर में 11, करौली व चित्तौडग़ढ़ में 7-7, झुंझुनूं व प्रतापगढ़ में 6-6, चूरू, जैसलमेर, बांसवाड़ा में 5-5, बूंदी में 4, हनुमानगढ़ और झालावाड़ में 2-2 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in