कोरोना महामारी के चलते सुरक्षित निर्वाचन कराना भी प्रेक्षकों के लिए नई चुनौती- मुख्य निर्वाचन आयुक्त
कोरोना महामारी के चलते सुरक्षित निर्वाचन कराना भी प्रेक्षकों के लिए नई चुनौती- मुख्य निर्वाचन आयुक्त

कोरोना महामारी के चलते सुरक्षित निर्वाचन कराना भी प्रेक्षकों के लिए नई चुनौती- मुख्य निर्वाचन आयुक्त

जयपुर, 05 अक्टूबर(हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा का साधारण निर्वाचन-2020 और अन्य राज्यों में आगामी लोक सभा एवं विधानसभाओं के उप निर्वाचन की तैयारी के रूप में, निर्वाचन होने वाले राज्यों में तैनात किए जाने वाले प्रेक्षकों के लिए सोमवार को दिल्ली से वर्चुअल वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से देश भर में ब्रीफिंग बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव के दौरान प्रेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन के लिए पारदर्शी, निष्पक्ष और नैतिक निर्वाचन करवाने के साथ-साथ इस बार कोविड़ पेनडेमिक के चलते सुरक्षित निर्वाचन कराना भी प्रेक्षकों के लिए नई चुनौती होगा। उन्होंने कहा कि हर प्रेक्षक स्वयं मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि सभी अधिकारी व कार्मिक अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। अरोड़ा ने कहा कि बदलते हुए समय में धनबल और साथ ही सोशल मीडिया के दुरूपयोग के चलते नई चुनौतियों का भी सभी को ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा ने कहा कि कोविड-19 ने इन आगामी निर्वाचन को एक नया आयाम दिया है जिसके लिए हम सभी को पुरे सुरक्षा इतंजाम पुख्ता रखने पर जोर देना होगा। निर्वाचन आयुक्त, राजीव कुमार ने भी बताया कि प्रेक्षकों के इस बार दोहरी जिम्मेदारी निभानी है। एक तो आंख और कान बन स्वतत्रं और निष्पक्ष चुनाव करवाना है और साथ ही कोरोना से मतदाताओं की सुरक्षा के इतजांम भी पुख्ता करने है। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने शासन सचिवालय स्थित कॉफ्रेन्स हॉल में सभी अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे तथा आयोग के निर्देशों की पालना करने हेतु निर्देशित किया। पर्यवेक्षकों के लिए आयोजित इस वी.सी. में राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रेक्षकों ने भाग लिया जिसमे आई.ए.एस., आई.पी.एस. अधिकारियों के साथ ही भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ब्रीफिंग बैठक में भाग लिया। इन अधिकारियों को पर्यवेक्षकों के रूप में निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त किया जाता है। बैठक में वी.सी. के माध्यम से प्रदेश में 6 विभिन्न जगहों से (जयपुर, अजमेर, अलवर, जोधपुर, उदयपुर एवं बीकानेर) अधिकारियों ने भाग लिया। जयपुर स्थित शासन सचिवालय के कॉफ्रेन्स हॉल से 26 अधिकारियों ने इस ब्रीफिंग बैठक में भाग लिया। ब्रीफिंग बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्वाचन से जुड़े विभिन्न चरणों के बारे में, प्रेक्षकों की भूमिका, प्रशासनिक सुरक्षा उपयों ई.वी.एम. मशीन से जूड़ी जानकारी, कोविड़-19 किट, कानून एवं व्यवस्था, विभिन्न आई टी एप्लीकेशन, मीडिया की निर्वाचन में भूमिका आदि विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in