कोरोना महामारी के कारण गांधी जयन्ती के कार्यक्रमों में आवश्यक ध्यान रखने के निर्देश
कोरोना महामारी के कारण गांधी जयन्ती के कार्यक्रमों में आवश्यक ध्यान रखने के निर्देश

कोरोना महामारी के कारण गांधी जयन्ती के कार्यक्रमों में आवश्यक ध्यान रखने के निर्देश

जयपुर, 21 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोरोना महामारी के चलते अधिकारियों को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. प्रीतम वी. यशवंत ने ये निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम में भक्ति संगीत एवं गांधी जी के प्रिय भजनों का प्रसारण किया जायेगा तथा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। डॉ. यंशवत सोमवार को शासन सचिवालय में गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2020 को शासन सचिवालय परिसर तथा गांधी सर्किल, कनोडिया महिला महाविद्यालय के पास गांधी जी की मूर्ति स्थल पर कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कोरोना महामारी के मद्देनजर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कार्मिक विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नगर निगम जयपुर, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग आदि को दिशा निर्देश प्रदान किए। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in