कोरोना ने विज्ञान पत्रकारिता के प्रति रुझान पैदा किया
कोरोना ने विज्ञान पत्रकारिता के प्रति रुझान पैदा किया

कोरोना ने विज्ञान पत्रकारिता के प्रति रुझान पैदा किया

जयपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की ओर से शुक्रवार को कोरोना काल में संचार रणनीति की सफलता पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में कोरोना महामारी के दौरान लोगों के बीच जानकारी पहुंचाने के लिए अपनाई गई जनसंचार रणनीति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। वेबिनार का आयोजन महात्मा ज्योति राव फूले विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहयोग से किया गया। वेबिनार को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं वरिष्ठ पत्रकार सन्नी सेबस्टियन ने कहा कि कोरोना ने मीडिया को कई पहलुओं पर आत्मचिंतन करने के लिए प्रेरित किया है। इसमें से एक है विज्ञान पत्रकारिता की ओर नए सिरे से ध्यान देना। उन्होंने कहा कि विज्ञान पत्रकारिता को पिछले कुछ वर्षों में लगभग भुला दिया गया है। कोरोना को देखते हुए अब ये फिर प्रासंगिक हो गई है। श्री सेबेस्टियन ने कहा कि कोविड से निपटने में सही जानकारी का होना बहुत जरूरी है, इसलिए पत्रकारिता में गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत ने वेबिनार में कहा कि कोरोना के दौरान सावधानी के साथ लोगों तक खबरें पहुंचाने के लिए मीडिया को भी अपने तौर-तरीके बदलने पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की दृष्टि से कोविड काल की एक उपलब्धि यह रही कि लोगों ने सकारात्मक खबरों और सफलता की कहानियों को पसंद किया। इन्हें देखने वालों की संख्या आम खबरों के मुक़ाबले ज्यादा रही। वेबिनार को संबोधित करते हुए पत्र सूचना कार्यालय जयपुर की अपर महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने बताया कि भारत सरकार ने कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन से जुड़ी सही जानकारी पहुंंचाने के लिए विशेष प्रयास किए। इसमें सोशल मीडिया का काफी उपयोग किया गया। अफवाहों का खंडन करने और उनके प्रति सचेत करने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट का उपयोग किया गया। आज इस रोग से बचने के लिए समाज में जो जागरूकता देखी जा रही है उनमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न ईकाइयों का महत्वपूर्ण योगदान हैं। पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के निदेशक प्रेम प्रकाश भारती ने कार्यक्रम की शुरुआत में सभी विशेषज्ञों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in