कोरोना जागरूकता पर आकाशवाणी समाचार जयपुर की अनूठी पहल
कोरोना जागरूकता पर आकाशवाणी समाचार जयपुर की अनूठी पहल

कोरोना जागरूकता पर आकाशवाणी समाचार जयपुर की अनूठी पहल

जयपुर, 24 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 अक्तूबर को कोरोना के विरूद्ध देशव्यापी जागरूकता जन आंदोलन की शुरूआत की गई थी। इस जन आंदोलन के जरिये सही ढंग से मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने और हाथ तथा मुंह को साफ रखने के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस जन आंदोलन में भागीदारी निभाते हुए आकाशवाणी समाचार जयपुर ने समाचारों के माध्यम से ’’जनता का संदेश, जनता के नाम’’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन प्रत्येक बुलेटिन में प्रदेश के श्रोताओं का कोरोना जागरूकता संदेश शामिल किया जाता है। आकाशवाणी जयपुर के इस अभियान से रोजाना अनेक श्रोता जुड़ रहे हैं तथा प्रदेश के विभिन्न गांवों, कस्बों और शहरों को रोचक जागरूकता संदेश देकर समाचारों को रुचिकर बना रहे हैं। 16 अक्तूबर से शुरू हुए इस अभियान से अनेक श्रोता जुड़े हैं। इनमें प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। सूचना-संचार में नागरिकों की सहभागिता से निश्चित ही कोविड-19 के प्रति प्रदेश में जागरूकता बढ़ी है। अभियान से जुड़ने के लिए प्रदेश का कोई भी व्यक्ति कोरोना जागरूकता संदेश अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके आकाशवाणी समाचार जयपुर के व्हाट्स एप नम्बर 9414052368 पर भेज सकते हैं। अभियान के दौरान आकाशवाणी समाचार की ओर से विशेषज्ञों से बातचीत पर आधारित जागरूकता कार्यक्रमों का प्रसारण किया गया, जिनमें प्रदेश के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रमन शर्मा, डॉ. छाजूराम यादव और डॉ. अमिता कश्यप शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in