कोरोना जांच के नाम पर इमरजेंसी मरीजों को नहीं मिल रहा समय पर इलाज- भाजपा
कोरोना जांच के नाम पर इमरजेंसी मरीजों को नहीं मिल रहा समय पर इलाज- भाजपा

कोरोना जांच के नाम पर इमरजेंसी मरीजों को नहीं मिल रहा समय पर इलाज- भाजपा

जयपुर, 01 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राज्य में कोरोना जांच के नाम पर इमरजेंसी मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल रहा है। इसके चलते कई मरीज अकाल ही काल का ग्रास बन रहे हैं। भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा में भी मैंने चिकित्सा मंत्री का ध्यान आकर्षित किया था कि प्रदेश में इमरजेंसी मरीजों का कोरोना जांच के नाम पर समय पर उपचार शुरू नहीं हो रहा है। इसलिए वे अकाल ही काल के ग्रास में चले जाते हैं। ऐसा ही वाकिया राजसमंद जिले में सामने आया है। यहां एक महिला छोटे से दर्द की जांच के लिए चिकित्सालय पहुंची थी लेकिन कोरोना जांच के चक्कर में उसका तीन दिन तक उपचार शुरू नहीं हो पाया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह घटना इस बात की द्योतक है कि प्रदेश में चिकित्सा महकमा सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। दौसा जिले में भी एक महिला की डिलीवरी एक वृक्ष के नीचे होती है। यह दोनों घटनाएं हम सभी को शर्मसार करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार इसको गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में लगे चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को शहरों में तैनात कर दिया। इससे ग्रामीण क्षेत्र की चिकित्सा सुविधा अस्थिर हो गई है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इस तरह का काम बंद करके चिकित्सा सुविधाएं बेहतर करने का काम करें। राज्य में आए दिन इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, ऐसे में सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, इन घटनाओं पर विराम लगाएं। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in