कोरोना के सक्रिय केसों व रिकवर्ड मरीजों के बीच बढ़ रहा असंतुलन
कोरोना के सक्रिय केसों व रिकवर्ड मरीजों के बीच बढ़ रहा असंतुलन

कोरोना के सक्रिय केसों व रिकवर्ड मरीजों के बीच बढ़ रहा असंतुलन

जयपुर, 11 सितम्बर (हि. स.)। राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी के संक्रमण को थामने के लिए सरकारी स्तर पर की जा रही कोशिशों को अब झटका लग रहा है। राजधानी जयपुर में लम्बे समय बाद रोजाना तेजी से बढ़ रहे नए संक्रमितों ने चिकित्सा महकमे के अफसरों व कार्मिकों के साथ सचिवालय में बैठकर कोरोना की रोकथाम के लिए रणनीति बनाने वाले अफसरों के पसीने छुड़ा दिए हैं। हालत यह है कि प्रदेश के अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में कोरोना मरीजों का भार बढ़ता जा रहा है, जबकि कोरोना के सक्रिय केसों व रिकवर्ड मरीजों के बीच आंकड़ों का संतुलन गड़बड़ा रहा हैं। प्रदेश में शुक्रवार को पहली बार कोरोना के रिकॉर्ड 16 हजार 427 सक्रिय केस दर्ज हुए हैं। यह वे मरीज हैं, जो अस्पतालों में भर्ती हैं और कोरोना का इलाज ले रहे हैं। संक्रमण दर बढऩे और सक्रिय केस स्थिर होने से राज्य में जो राहत अबतक नजर आ रही थी, वहां भी अब खतरा बढ़ रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या और रिकवरी दर में असंतुलन के कारण सक्रिय केस बढ़ रहे हैं। रिकवरी कम होने को लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के पास भी कोई जवाब नहीं है। राज्य के लिए बेहद चिंताजनक स्थिति है कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश के अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती हुए मरीजों में से शुक्रवार को सिर्फ 8 लोग रिकवर हुए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में इस महामारी के दौरान अबतक 25 लाख 72 हजार 191 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 24 लाख 72 हजार 374 सैम्पल नेगेटिव पाए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा जांच जोधपुर जिले में 3 लाख 34 हजार 502 हुई हैं। वहीं जयपुर में 2 लाख 91 हजार 142 लोगों की जांच हो चुकी है। जयपुर में बड़ी तेजी के साथ लोग कोरोना संक्रमण का शिकार होते जा रहे हैं। जयपुर में गुरुवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 329 पॉजिटिव सामने आए थे। यहां अब तक 14 हजार 116 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 295 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कुल पाए गए पॉजिटिव केस में से 8 हजार 750 केसेज नेगेटिव हुए हैं और इन सभी को अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in