कोरोना के लिए अधिग्रहित की गई एम्बुलेंसो का नहीं हुआ भुगतान
कोरोना के लिए अधिग्रहित की गई एम्बुलेंसो का नहीं हुआ भुगतान

कोरोना के लिए अधिग्रहित की गई एम्बुलेंसो का नहीं हुआ भुगतान

कोटा, 07 अगस्त (हि.स.)। कोरोना के दौरान मरीजो को लाने लेजाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अप्रेल माह में अधिग्रहित की गई एम्बुलेंसो का भुगतान नहीं करने से मालिकों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को एम्बुलेंस चालको ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से एम्बुलेंस चालको की समस्या से अवगत करवाया तथा एमबीएस परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते बकाया भुगतान व चुनाव के दौरान मिलने वाले भुगतान के समान एंबुलेंस चालकों का भुगतान करने की मांग की। महाराव भीमसिंह चिकित्सालय एंबुलेंस यूनियन के अध्यक्ष श्यामलाल नामा ने बताया कि प्रशासन द्वारा जितना भुगतान किया जा रहा है उसमें गाड़ी मालिक एवं ड्राइवर दोनों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अप्रैल माह में 22 गाड़ियों को अधिग्रहित करते समय ड्राइवरों को 200 एंबुलेंस मालिकों को 244 रुपये का भुगतान करने की बात कही थी। इतने कम वेतन में गाड़ियां लगाने के बावजूद प्रशासन की ओर से अधिकतर गाड़ियों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया। भुगतान की मांग को लेकर पूर्व में भी जिला कलेक्टर, एडीएम सिटी, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन हर बार आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। प्रशासन की ओर से एंबुलेंस चालकों को 24 हजार मासिक भुगतान देने की बात की गई है। जिसमें पेट्रोल का खर्चा भी एम्बुलेंस मालिकों द्वारा देय बताया जा रहा है। शहर में चल रही एंबुलेंस 10 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा एवरेज नहीं दे पा रही इस कारण गाड़ी मालिकों को दोहरा नुकसान हो रहा है। गाड़ी की मरम्मत पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इतनी कम दरों पर गाड़ियों को संचालित करना असंभव है। श्याम नामा ने मांग करते हुए कहा कि एंबुलेंस चालक ड्राइवर दोनों को चुनाव में निश्चित की गई किराए राशि के अनुसार भुगतान किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश शर्मा/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in