कोरोना के कारण अब प्रत्येक शनिवार बंद रहेगा सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, होगा वर्क फ्रॉम होम
कोरोना के कारण अब प्रत्येक शनिवार बंद रहेगा सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, होगा वर्क फ्रॉम होम

कोरोना के कारण अब प्रत्येक शनिवार बंद रहेगा सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, होगा वर्क फ्रॉम होम

उदयपुर, 25 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं शिक्षक प्रत्येक शनिवार को वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इस आशय का आदेश शुक्रवार को जारी किया गया। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि प्रशासनिक कार्यालय एवं समस्त संघटक महाविद्यालयों में शनिवार को शैक्षणिक कार्यालय बंद रहेंगे तथा कर्मचारी अपने घर से ही काम करेंगे। बहुत जरूरी होगा तो उन्हें बुलाया जा सकता है। हालांकि अभी परीक्षा चल रही है इसलिए जिन केंद्रों पर परीक्षा होनी है, उन केंद्रों को इस आदेश से मुक्त रखा गया है। जिन लोगों की परीक्षा में ड्यूटी लगी है वह अनवरत काम करेंगे एवं केंद्र अधीक्षक के आदेशों की पालना करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in