कॉमेडियन गुरप्रित गुग्गी भी जयपुर यातायात पुलिस के “यातायात जागरूकता अभियान” से जुडे
कॉमेडियन गुरप्रित गुग्गी भी जयपुर यातायात पुलिस के “यातायात जागरूकता अभियान” से जुडे

कॉमेडियन गुरप्रित गुग्गी भी जयपुर यातायात पुलिस के “यातायात जागरूकता अभियान” से जुडे

जयपुर,19 अगस्त (हि.स.)। कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और अमीषा पटेल के बाद अब अभिनेता और कॉमेडियन गुरप्रित गुग्गी भी जयपुर यातायात पुलिस के “यातायात जागरूकता अभियान” में शामिल हो गए हैं। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से जयपुरवासियों से रिक्वेस्ट की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। क्योंकि जिंदगी से कीमती चीज और कोई नहीं है, आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपको और आपके परिवार को कभी न पूरा होने वाला नुकसान दे सकती है। जिंदगी की अहमियत को समझो और ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करो। जयपुर की ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक को अच्छे से चलाने में और आपको सुरक्षा देने में अपना सहयोग जरूर दें। गौरतलब है कि इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने जयपुरवासियों से अपील कर कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है ऐसे में पुलिस पर पहले से बहुत ज्यादा प्रेशर है। ऐसे समय में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर उनकी परेशानियां और न बढ़ाएं, नियमों का पूरी तरह से पालन करें और इस समय आप पुलिस का पूरा सहयोग करें। वहीं पिछले बुधवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी जयपुरवासियों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। गुरूवार को अमीषा पटेल ने एक वीडियो के माध्यम से जयपुरराइट्स से कहा कि वे अपील करती हैं कि जयपुर के सभी लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in