कुल कोरोना संक्रमितों के लिहाज राजस्थान में अब पांच जिले 10 हजार पार
कुल कोरोना संक्रमितों के लिहाज राजस्थान में अब पांच जिले 10 हजार पार

कुल कोरोना संक्रमितों के लिहाज राजस्थान में अब पांच जिले 10 हजार पार

जयपुर, 16 अक्टूबर (हि. स.)। कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण कुल कोरोना संक्रमितों के लिहाज से राज्य के पांच जिले अब 10 हजार पार पहुंच गए हैं। राजधानी जयपुर, जोधपुर व अलवर जिला तो कई दिन पहले ही 10 हजार संक्रमितों के आंकड़े को पार कर चुके थे, लेकिन इस सूची में नए जिले कोटा का नाम भी जुड़ गया है। प्रदेश में जिन पांच जिलों में सर्वाधिक संक्रमित मिल रहे हैं, उनमें भी इन्हीं जिलों के नाम शामिल है। राज्य में अब तक 34.36 लाख सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 1 लाख 67 हजार 279 पॉजिटव मिले हैं। इनमें से भी 1 लाख 43 हजार 984 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें से 1 लाख 43 हजार 954 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद विभिन्न जिलों के अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कोरोना के कुल 21 हजार 587 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां अब तक 27 हजार 723 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जोधपुर में 25 हजार 66, अलवर में 13 हजार 156 केस सामने आ चुके हैं। चौथा सर्वाधिक पीडि़त जिला बीकानेर हैं, जहां 10 हजार 359 मरीज मिल चुके हैं। पांचवें जिले के रूप में कोटा हैं, जहां 10 हजार 25 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 1708 मरीजों की जान जा चुकी हैं। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 344 मरीजों की मौत हुई है। जबकि, जोधपुर में 161, बीकानेर में 127, अजमेर में 123, कोटा में 110, भरतपुर में 87, पाली में 73, उदयपुर में 58, नागौर में 51, अलवर में 49, सीकर में 45, जालोर में 32, बाड़मेर में 30, भीलवाड़ा में 29, धौलपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा व बारां में 26-26, सिरोही व टौंक में 23-23, चित्तौडग़ढ़ में 22, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर व श्रीगंगानगर में 20-20, चूरू में 19, प्रतापगढ़ में 14, करौली व झालावाड़ में 13-13, जैसलमेर में 12, दौसा में 10, बूंदी में 9, हनुमानगढ़ में 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दूसरे राज्यों के राजस्थान में रह रहे 39 मरीजों की भी मौत हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in