किसानों को निर्धारित ब्लॉक में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश
किसानों को निर्धारित ब्लॉक में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश

किसानों को निर्धारित ब्लॉक में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश

जयपुर, 23 दिसम्बर(हि.स.)। प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से कृषि के लिए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था व कृषि कनेक्शन के जमा हुए मांग पत्रों के कनेक्शन जारी करने सहित उपभोक्ता शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया आदि की समीक्षा की। वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से रबी सीजन में प्रदेश के किसानों को फसल की सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति की डिस्कॉमवार समीक्षा करते हुए दिनेश कुमार ने निर्देश दिए कि बजट घोषणा अनुसार जिन 15 जिलों में दिन के 2 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जा रही है वहां दिन के ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जाए एवं अन्य जिलों में दिन व रात्री के निर्धारित ब्लॉक बदलते क्रम में बिजली आपूर्ति किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इससे बेहतर लोड मैनेजमेन्ट किया जा सकेगा और निर्धारित ब्लॉक में कृषि के लिए विद्युत की सुचारु आपूर्ति भी प्रभावित नही होगी। इसके लिए डिस्कॉस्म व प्रसारण निगम के अधिकारी जहां कहीं भी प्रसारण व वितरण तंत्र को अपग्रेड करने की जरुरत हो प्रति तिमाही मीटिंग करके इसकी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि ब्लॉक आपूर्ति का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कृषि कनेक्शन के जमा हुए डिमांड नोटिस व कनेक्शन जारी करने की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स ने बताया कि इस तरह की शिकायतें आई है कि कनेक्शन का सामान उपलब्ध होने के बावजूद भी कनेक्शन जारी करने में विलम्ब हो रहा है। इस तरह की शिकायतों को दूर करने के लिए उन्होंने निर्देश प्रदान किए कि कृषि कनेक्शन के जितने भी डिमांड नोटिस जमा हो गए हैं उनकी प्राथमिकता सूची तीनों डिस्काम्स अपनी वेबसाईट पर अपलोड करें और नियमित उसे अपडेट भी करते रहें। इससे आवेदकों को कनेक्शन की संभावित अवधि की जानकारी मिलती रहगी और प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहने के साथ ही शिकायतें भी कम होगी। वीडियो कान्फ्रेन्स में अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी, जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अजीत सक्सैना, तीनों डिस्कॉम, प्रसारण निगम व राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के निदेशक तकनीकी सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in