किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार- नरेंद्र खीचड़
किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार- नरेंद्र खीचड़

किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार- नरेंद्र खीचड़

झुंझुनू, 30 सितम्बर(हि.स.)। जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोलते हुए सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार गरीबों, किसानों व दलितों के हितों के लिए सदैव प्रतिबंध है। केंद्र सरकार ने पिछले 6 वर्षों में दलितों, किसानों व गरीबों के लिए हर संभव ऐसे प्रयास किए हैं जिससे उनका भला हो सके। कोरोना काल में लॉकडाउन में भी केंद्र सरकार ने प्रत्येक गरीब के घर तक निःषुल्क अनाज, जरूरत के लिए रुपए व दवा की व्यवस्था की और गरीबों के हितों का संरक्षण किया है। सरकार की हर बात का विरोध करना कांग्रेस की आदत में शामिल हो गया है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए जो बिल लाया गया है वह पूर्णतया किसानों के हित में है। किसानों को फसल बेचने के लिए ना ही तो कोई बाजार बंद किए जा रहे हैं ना ही इसमें किसी भी प्रकार का किसानों का नुकसान है। यहां तक कि बिचैलिए जो कमीशन खोरी कर किसानों के हक को सदैव मारते रहे हैं उन बिचैलियों को हटाकर केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों को दोगुना लाभ देने का प्रयास किया है। कांग्रेस मात्र किसानों को बरगला कर उनको गलत बातें बता कर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस व उनके साथ विरोध में लगे हुए अन्य दल नहीं चाहते कि किसानों, दलितों और गरीबों का भला हो सके। संसद में किसानों के हितों को लेकर जो विधेयक पास किया गया है इससे किसानों का भला होगा। किसानों के हितों के संरक्षण हेतु यह बिल एक वरदान साबित होगा। स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस ने कभी भी किसानों के हितों के बारे मंक नहीं सोचा। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी सरकार ने किसानों के भले के बारे में सोचा है और किया है। सांसद ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए किसानों का आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवश्यक है। भारत की कुल आबादी का 70 प्रतिषत जनसंख्या कृषक है। भारत देश कृषि पर आधारित है इसलिए मोदी की यह सोच रही है कि जब तक किसान आत्मनिर्भर नहीं होगा तब तक भारत को आत्मनिर्भर नहीं बनाया जा सकता। इसी सोच के आधार पर किसानों की आय को दोगुना करने के लिए यह बिल लाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in