किसान को खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है मोदी सरकार: डॉ. पूनियां
किसान को खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है मोदी सरकार: डॉ. पूनियां

किसान को खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है मोदी सरकार: डॉ. पूनियां

जयपुर, 21 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार 2014 से लेकर अब तक पिछले 6 वर्षों में ‘‘जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान’’ के नारे को जमीन पर उताकर किसान को खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के प्रति दृढ़ संकल्पित है, जिसके हम सभी साक्षी हैं। डॉ. पूनियां ने कहा कि, मोदी सरकार के कृषि विधेयकों से गांव के युवा किसान एवं महिलायें भी फसल खरीदने-बेचने का खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, गावों में रोजगार के नये रास्ते खुलेंगे। छोटे किसान अपने संगठन बनाकर डिमांड के आधार पर फसल का उत्पादन कर सकेंगे, सीधे खरीददार को बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि, 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले ही कार्यकाल में ‘‘साइल हेल्थ कार्ड’’, नीम कोटेड यूरिया और फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को पेंशन इत्यादि कार्यक्रमों से अपनी प्रतिबद्धता खेती के लिए दर्शायी और दूसरे कार्यकाल में भी मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही हैं। डॉ. पूनियां ने ट्वीट कर कहा कि, कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा बतायें कि, कांग्रेस वर्षों तक राज में रही, कर देते कल्याण, अब किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हो, इतना बताओ, कि जिस बात का विरोध कर रहे हो, क्या ये आपके 2019 के घोषणा पत्र में नहीं है? उत्तर हाँ या ना में देना है ..जनता की अदालत है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संंदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in