कला संकाय में स्नातक पूर्णकालीन प्रोफेशनल पाठ्यक्रम होंगे शुरू
कला संकाय में स्नातक पूर्णकालीन प्रोफेशनल पाठ्यक्रम होंगे शुरू

कला संकाय में स्नातक पूर्णकालीन प्रोफेशनल पाठ्यक्रम होंगे शुरू

अजमेर, 06 अगस्त(हि.स.)। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में ललित कलाओं के शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए अगामी सत्र से कला संकाय में स्नातक पूर्णकालीन प्रोफेशनल पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इसी सत्र से विश्वविद्यालय परिसर में चित्रकला, मूर्तिकला, व्यावसायिक कला, छाया कला (फोटोग्राफी), व स्नातकोत्तर संगीत पाठयक्रम स्ववितपोषी योजना के अतर्गत् आरम्भ किये जाएगें। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी सिंह ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही राज्य सरकार एवं विश्व विद्यालय अनुदान आयोग से एक साधन सम्पन्न ललित कला संकाय के लिए बड़े भवन, योग्यता प्राप्त शिक्षकों एवं कार्यशाला सहायक आदि की नियुक्ति के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस बीच स्वपोषित शिक्षण योजना के तहत ये पाठयक्रम आरंभ किए जा रहे हैं। उक्त पाठयक्रमों में शिक्षण के लिए अनुभवी योग्य शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। कुलपति प्रो. सिंह ने यह भी बताया कि इसी सत्र से एम.एस. सी. ज्योग्राफी एम.एस.सी. भौतिकी और एम.एस.सी. गणित जैसे सर्वाधिक मांग वाले पाठयक्रम भी परिसर में प्रारभ किये जाएंगे। प्रो. सिंह ने यह भी कहा कि पत्रकार सामजिक चिंतक व प्रशासन के आई ओपनर की भूमिका निभाते हैं। कई बार देखा गया कि कुछ पत्रकारों के पास पत्रकारिता का लम्बा अनुभव है परन्तु उपयुक्त शैक्षणिक डिग्री ना होने के कारण कॅरियर में अवरोध आ जाता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए विश्वविद्यालय के कपतान दु्रर्गाप्रसाद चौधरी जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन एंड मल्टीमीडिया तकनीक विभाग में एक्जिक्यूटीव पाठयक्रम प्रारभ किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in