उदयपुर के संभागीय आयुक्त रमेश अब वित्त निगम के प्रबंध निदेशक
उदयपुर के संभागीय आयुक्त रमेश अब वित्त निगम के प्रबंध निदेशक

उदयपुर के संभागीय आयुक्त रमेश अब वित्त निगम के प्रबंध निदेशक

जयपुर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के दक्षिणी जिलों में पिछले दिनों फैले उपद्रव के बाद राज्य सरकार की ओर से हटाए गए उदयपुर के संभागीय आयुक्त पी. रमेश को अब सरकार ने राजस्थान वित्त निगम में प्रबंध निदेशक बना दिया है। उनके वीआरएस के आवेदन को राज्य सरकार ने अस्वीकार कर दिया है। कार्मिक विभाग ने सोमवार शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों के तबादले किए। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की ओर से जारी की गई तबादला सूची में राजस्थान वित्त निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात कैलाशचंद वर्मा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में शासन सचिव के पद पर बिठाया गया है, जबकि उनके स्थान पर उदयपुर संभागीय आयुक्त पद से पिछले दिनों हटाए गए पी. रमेश को तैनात किया गया है। पी. रमेश ने पिछले दिनों संभागीय आयुक्त पद से किए गए तबादले से नाराजगी व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के समक्ष वीआरएस का आवेदन पेश कर दिया था। सरकार ने उनकी नाराजगी को समझते हुए उनका वीआरएस आवेदन अस्वीकृत करते हुए उन्हें अब नया दायित्व सौंपा है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in