उदयपुर: अपनी सरकार चुनने के लिए उमड़ा उत्साह, 75 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग
उदयपुर: अपनी सरकार चुनने के लिए उमड़ा उत्साह, 75 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

उदयपुर: अपनी सरकार चुनने के लिए उमड़ा उत्साह, 75 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

उदयपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। उदयपुर में चल रहे पंचायत समितियों के चुनावों के चौथे चरण में शनिवार को तीन पंचायत समितियों के चुनाव सम्पन्न हुए। इनमें सराड़ा, सेमारी और जयसमंद पंचायत समितियां शामिल हैं। सराड़ा पंचायत समिति का चुनाव पहले चरण के चुनाव स्थगित होने के कारण चौथे चरण में हुआ। बीते दो चरणों की तरह ही इस चरण में भी अपनी सरकार चुनने के प्रति उत्साह नजर आया। तीनों पंचायत समितियों में शाम 5.30 बजे तक 75.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सेमारी में 76.83 प्रतिशत, सराड़ा में 78.43 प्रतिशत एवं जयसमन्द में 72.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान के दौरान धूप के मद्देनजर कई जगह शामियाना लगाया गया तो कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सेनिटाइजर-मास्क और परस्पर दूरी का भी ध्यान रखा गया। हालांकि, वोटिंग की प्रक्रिया धीरे होने से कई ग्रामीण महिलाओं ने इंतजार को पीड़ादायक बताया। पंचायत समिति सेमारी की 21 ग्राम पंचायत, जयसमंद की 24 एवं सराड़ा की 23 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का चुनाव हुआ। इस बीच, शाम को मतदान समाप्त होते ही मतगणना शुरू कर दी गई। शाम 6 बजते-बजते परिणाम आना भी शुरू हो गए। जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा के अनुसार राज्य का पहला परिणाम आया उदयपुर से आया। जयसमंद पंचायत समिति की धावडिय़ा ग्राम पंचायत में वालचंद ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 204 वोट से विजय प्राप्त की। दूसरा परिणाम सेमारी पंचायत समिति से आया। वहां ग्राम पंचायत बड़ावली से सरपंच उम्मीदवार पुष्पा कुमारी 434 मतों से हुई विजयी हुईं। इसी तरह, कालीघाटी से राधादेवी 480 वोट से जीती और उदातफला से नारायणलाल 87 वोट से जीते। पलोदड़ा पंचायत में कमलेश मीणा 1352 मतों से विजयी हुए। भालडिय़ा से कलावती 523 मतों से जीतीं। जयसमंद की पहाड़ी पंचायत में प्रियंका और जम्बुड़ा पंचायत में चेतनलाल 8 वोट से जीते। गातोड़ पंचायत से हमीरलाल 467 वोट से जीते। गोड़ासर पंचायत में राजेंद्र कुमार 901 वोट से जीते। सुरखण्ड खेड़ा में मांगीलाल 396 वोट से जीते। शाम साढ़े छह बजे तक 11 परिणाम जारी हो गए। गौतरलब है कि पिछले चरणों में भी उदयपुर में राज्य में सबसे पहले चुनाव परिणाम आने शुरू हुए थे। दूसरे चरण में भी राज्य के प्रथम 2 और तीसरे चरण में पहले 6 परिणाम उदयपुर से आए थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in