उत्तर पश्चिम रेलवे: पहली बार सबसे शक्तिशाली विद्युत इंजन दौड़ा
उत्तर पश्चिम रेलवे: पहली बार सबसे शक्तिशाली विद्युत इंजन दौड़ा

उत्तर पश्चिम रेलवे: पहली बार सबसे शक्तिशाली विद्युत इंजन दौड़ा

जयपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे की पटरियों पर पहली बार भारत निर्मित सबसे शक्तिशाली मालवाहक इंजन डब्ल्यूएजी - 12बी दौड़ा। शुक्रवार को यह इंजन दिल्ली मंडल के पाटली स्टेशन से जयपुर मंडल के रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचा और जयपुर मंडल के विद्युतीकृत खंड में रेवाड़ी से रींगस होते हुए मालगाड़ी को लेकर शुक्रवार रात करीब तीन बजे फुलेरा स्टेशन पहुंचा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारीअभय शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे में पहली बार 12000 हॉर्स पावर क्षमता वाले इंजन द्वारा मालगाड़ियों का संचालन किया जायेगा जोकि भारत में निर्मित अब तक का सर्वाधिक क्षमता का इंजन है। इस इंजन का उत्पादन मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री तथा एलस्टाम प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से किया गया है। इस इंजन के साथ भारत 10 हज़ार से ज्यादा होर्स पावर वाले इंजन उत्पादन की तकनीक वाला दुनिया का छठा देश बन गया हैं। इस इंजन को 100 किलोमीटर प्रति घंटे सामान्य गति व 120 किलोमीटर प्रति घंटे गति से अपग्रेड करके चलाया जा सकता है। इस प्रकार की उच्च हॉर्स पावर के इंजन भारतीय रेलवे में माल गाड़ियों की औसत गति तथा भारवाहक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in