उत्तर पश्चिम रेलवे की नई डीआरएम पांडेय ने संभाला पदभार
उत्तर पश्चिम रेलवे की नई डीआरएम पांडेय ने संभाला पदभार

उत्तर पश्चिम रेलवे की नई डीआरएम पांडेय ने संभाला पदभार

जोधपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की नई मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। पूर्व डीआरएम आशुतोष पंत ने उन्हें कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर रेलवे के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों और यूनियन नेताओं ने उनका बुके भेंटकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। पंत को अब इज्जतनगर मंडल रेल प्रबन्धक पद की जिम्मेदारी दी गई है। गीतिका पाण्डेय भारतीय रेलवे लेखा सेवा के 1990 बैच की अधिकारी हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार गीतिका पाण्डेय पोद्दार इस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट से एमबीए एवं राजस्थान विश्वविद्यालय से एमए अंग्रेजी साहित्य में गोल्ड मेडल प्राप्त हैं। पाण्डेय ने महारानी कॉलेज जयपुर से इतिहास (ऑनर्स) और सेंट एंजिल सोफिया स्कूल जयपुर से उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करते समय में भी मेरिट प्राप्त की है। भारतीय रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी गीतिका पाण्डेय को रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न नीतियों का वृहद अनुभव है। मंडल रेल प्रबन्धक जोधपुर के पद पर नियुक्ति से पूर्व गीतिका पाण्डेय केन्द्रीय रेल विद्युतिकरण संगठन में प्रधान वित्त सलाहाकार के पद पर कार्यरत थीं। ‘एक पहल’ संस्था प्रयागराज के माध्यम से गरीब बस्ती के बच्चों को शिक्षा दिलवाने के साथ साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली पाण्डेय की रुचि अध्यात्म और समाज सेवा में है। पाण्डेय एक अच्छी कवयित्री हैं तथा टेबिल टेबिल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in