इनोवेशन-इंक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन 16 को
इनोवेशन-इंक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन 16 को

इनोवेशन-इंक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन 16 को

जोधपुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। देश के युवाओं के स्टार्टअप को नई दिशा देने के उद्देश्य से जोधपुर आईआईटी में इनोवेशन-इंक्यूबेशन सेंटर के नवनिर्मित भवन व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 16 अक्टूबर को वर्चुअल उद्घाटन होगा। समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशांक’ बतौर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत व केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे होंगे। अध्यक्षता आईआईटी के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के चेयरमैन डॉ. आर चिदंबरम करेंगे। आईआईटी डायरेक्टर प्रो. शांतनु चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। इसमें आईआईटी शिक्षक, कर्मचारी, स्टूडेंट्स के अलावा 500 से ज्यादा शिक्षा व शोध संस्थान, सरकारी उपक्रम व उद्योगों से जुड़े प्रबुद्ध व्यक्ति वर्चुअल मोड में मौजूद रहेंगे। आईआईटी के डिप्टी रजिस्ट्रार अमरदीप शर्मा ने बताया कि इनोवेशन एंड इक्यूबेशन सेंटर टेक्नोलॉजी आधारित स्टार्टअप को सपोर्ट करने व उसे बढ़ावा देने का कार्य करेगा। सेंटर में युवाओं के स्टार्टअप व आइडिया को नई दिशा देने के लिए स्थान प्रदान किया जाएगा। साथ ही आईआईटी की लैब व एक्सपर्ट की सुविधा भी मिलेगी। वहीं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत आउटडोर खेलों की विस्तृत श्रृंखला आईआईटी में शुरू की जाएगी। कॉम्प्लेक्स की सुविधा संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in