इंदिरा रसोई में अब प्रशिक्षित एक्सपर्ट करेंगे कंप्यूटर संबंधी कामकाज
इंदिरा रसोई में अब प्रशिक्षित एक्सपर्ट करेंगे कंप्यूटर संबंधी कामकाज

इंदिरा रसोई में अब प्रशिक्षित एक्सपर्ट करेंगे कंप्यूटर संबंधी कामकाज

जयपुर, 09 सितम्बर (हि.स.)। स्वायत शासन विभाग ने इंदिरा रसोई योजना के लाभार्थियों के रसोई में आगमन पर उनकी फोटो खींचने, कूपन उपलब्ध कराने और सूचना अपलोड करने का काम करने के लिए आईटी एक्सपर्ट या कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इन ऑपरेटर्स को रसोई संचालक की ओर से हर महीने 7 हजार 500 रुपए का भुगतान किया जाएगा। राज्य सरकार आवर्ती व्यय से यह पैसा रसोई संचालक को लौटाएगी। निकायों से मिले फीडबैक के अनुसार लाभार्थियों के रसोई में आगमन पर उनकी फोटो खींचने, कूपन उपलब्ध कराने और सूचना अपलोड करने का काम किया जाना है। इसके लिए हर रसोई पर एक आईटी एक्सपर्ट या कम्प्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता जताई गई थी। निकायों ने इस तरह का काम करने वाले दक्ष कार्मिकों की उपलब्धता पर असमर्थता जताई थी। साथ ही, सुझाव दिया था कि आवर्ती व्यय में से आईटी एक्सपर्ट या कम्प्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध करवाया जाए। निकायों के इस सुझाव के आधार पर डीएलबी ने इसके आदेश जारी किए हैं। रसोई संचालन में नियुक्त आईटी एक्सपर्ट या कम्प्यूटर ऑपरेटर वहां आने वाले लाभार्थी की फोटो खींचने, कूपन जारी करने, सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग, बेवपोर्टल पर सूचनाएं अपलोड करने का काम करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in